टीम इंडिया के सबसे मारक तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह हाल के महीनों में खराब फॉर्म से जूझते रहे हैं। पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर लगी चोट के बाद ये स्टार गेंदबाज अपनी वापसी के बाद से ही पुरानी लय हासिल करने में नाकाम रहा है।
बुमराह ने अपने पिछले छह वनडे मैचों में महज एक विकेट ही लिया है और इस दौरान उनका औसत 287 रहा है। इस स्टार तेज गेंदबाज के पास गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान फॉर्म में वापसी का मौका होगा।
पिछले 6 वनडे मैचों में केवल एक विकेट ले सके हैं बुमराह
चोट से वापसी के बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज में केवल एक विकेट लिया, हालांकि टीम इंडिया वह सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही। लेकिन असली झटका न्यूजीलैंड दौरे पर लगा, जहां बुमराह तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए और किवी टीम ने वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली, जिससे भारत 31 साल बाद किसी सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया।
बुमराह ने वनडे में अपना आखिरी विकेट इस साल 17 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में लिया था। भारतीय टीम ने वह मैच 36 रन से जीता था। इसके बाद से बुमराह लगातार चार वनडे बिना विकेट लिए हुए खेल चुके हैं।
हालांकि अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड पर नजर डालें तो बुमराह ने इस टीम के खिलाफ काफी प्रभावित किया है और अब तक 8 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। इससे भी खास बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुमराह का इकॉनमी रेट 3.83 है, जो भारतीय गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बाद तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद वापसी की कोशिशों में जुटी है, ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे सीरीज जीतनी है तो जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।