U19WC INDvsPAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराया, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड के फाइनल में भारत का मुकाबला 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

By सुमित राय | Updated: January 30, 2018 09:26 IST

Open in App

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों के बड़े अंतर से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड के फाइनल में भारत का मुकाबला 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

सेमीफाइनल मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 273 रनों का लक्ष्‍य दिया था। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली। इस पारी में 7 चौके भी लगाए। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया। 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 29.3 ओवर में 69 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट ईशान पोरेल ने लिए। 

इस विश्व कप में भारत एक भी मैच नहीं हारा

भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाए है। भारत ने लीग मैचों में ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को मात दी थी, वहीं क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। जबकि अफगानिस्तान से हारने के बाद पाकिस्तान ने लीग राउंड में आयरलैंड और श्रीलंका को हराया। पाक टीम ने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर

यह पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सबसे कम स्कोर है। पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। उसके लिए सबसे ज्यादा 18 रन रोहेल नजीर ने बनाए। साद खान ने 15 और मुहम्मद मूसा ने 11 रनों का योगदान दिया। 

शॉ-मनजोत ने भारत को दी अच्छी शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को कप्तान पृथ्वी शॉ (41) और मनजोत कालरा (47) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। कप्तान के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। वो रन आउट हुए। पांच रन बाद मनजोत को मूसा ने अपना शिकार बनाते हुए अर्धशतक से महरूम रखा। 

शुभमन ने अकेले संभाली भारतीय पारी

इन दोनों के बाद हालांकि एक छोर से सिर्फ शुभमन विकेट पर जमे रहे जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। अंत में जरूर अनुकूल रॉय ने 33 रनों की पारी खेली और शुभमन के साथ छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को थोड़ी राहत दी। 

रॉय के जाने के बाद एक बार फिर लगातार विकेट गिरने लगे लेकिन दूसरे छोर पर खड़े शुभमन के बल्ले से रन निकल रहे थे। वह नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 94 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। 

लगातार विकेट खोती रही पाकिस्तानी टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान कभी भी इस रेस में नहीं दिखी और लगातार विकेट खोती रही। उसका पहला विकेट मुहम्मद जैद आलम के रूप में 10 के कुल स्कोर पर गिरा। पोरेल ने उन्हें अपना शिकार बनाया। तीन रन बाद ही पोरेल ने इमरान शाह (2) को पवेलियन भेज दिया। 

यहां से विकेट लगातार गिरते रहे और पाकिस्तान की टीम फाइनल में जाने से चूक गई। भारत की तरफ से पोरेल के अलावा शिवा सिंह और रयान पराग ने दो-दो विकेट लिए। रॉय और अभिषेक शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपअंडर19 वर्ल्ड कपपृथ्वी शॉभारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या