एक ऐसा क्रिकेट मैच, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 3 गेंदों में हरा दिया था

धोनी की कप्तानी में भारत ने 200 का टी20 वर्ल्ड कप जीता लेकिन इसी वर्ल्ड कप के लीग मैच में भारत ने एक मैच में पाकिस्तान को महज 3 गेंदों में हरा दिया था, जानिए कैसे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 15, 2017 12:40 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया 2007 की टी20 मैच टाई हुआ थामैच का फैसला 5-5 गेंदों के बॉल आउट से हुआबॉल आउट में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया

भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच कितने हाई वोल्टेज होते हैं, ये शायद किसी को बताने की जरूरत नहीं है। ये दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान में जब भी भिड़ें, पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरें उनके ऊपर ही लगी रहती हैं। लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि टीम इंडिया ने एक बार 2007 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को महज 3 गेंदों में हरा दिया था तो शायद आप यकीन नहीं कर पाएंगे। लेकिन ये सच है और ये क्रिकेट इतिहास का ऐसा एकमात्र मैच है जिसका फैसला रन नहीं बल्कि बोल्ड आउट से हुआ था। आइए जानें इस रोचक मैच की पूरी कहानी।

2007 के वर्ल्ड कप में टाई के बाद भारत ने पाकिस्तान को 3 गेंदों में दी मात2007 के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई इस भिड़ंत को हमेशा याद रखा जाएगा। भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन बनाए। भारत के लिए रॉबिन उथप्पा ने सबसे अधिक 50 और धोनी ने 33 रन की पारी खेली। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम मिस्बाह उल हक की 53 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन पर ही सिमट गई और मैच टाई हो गया।

उस समय सुपर ओवर का नियम कुछ ऐसा था कि फैसला बॉल आउट में हुआ। यानी दोनों टीमों को 5-5 गेंदों को विकेट की ओर फेंकना था और जो ज्यादा बार विकेट को हिट करता वही मैच जीतता। भारत के लिए सहवाग, हरभजन और उथप्पा ने विकेट को हिट किया लेकिन पाकिस्तान की तरफ से यासिर अराफात, उमर गुल और शाहिद अफरीदी में कोई भी गेंद निशाने पर नहीं लगा पाया और भारत ने ये मैच 3-0 के अंतर से जीत लिया। ये क्रिकेट इतिहास में एकमात्र ऐसा टाई मैच था जिसका फैसला बॉल आउट से हुआ था। 

शायद इस मैच का ही असर था कि इसके बाद इस वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराते हुए पहला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था।  इस मैच के बाद जब भी कोई मैच टाई हुआ तो उसका फैसला सुपर ओवर से हुआ। जिसमें एक ओवर में ज्यादा रन बनाने वाली टीम मैच जीत जाती है। 

टॅग्स :भारत vs पाकिस्तानटी20 वर्ल्ड कप 2007टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या