IND vs NZ: फील्डिंग कोच ने खोला राज, बताया क्यों प्रभावित हो रही है कुलदीप यादव की गेंदबाजी

Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 10 ओवर में 84 रन खर्च कर दिए थे

By भाषा | Updated: February 7, 2020 15:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देकुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 10 ओवर में 84 रन दे डाले थेफील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा कि कम गेंदबाजी करने से कुलदीप की लय हो रही है प्रभावित

ऑकलैंड: भारत के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने शुक्रवार को कुलदीप यादव की फिटनेस पर सवाल उठाने वाली रिपोर्ट्स को खारिज किया और कहा कि यह स्पिनर पूरी तरह से फिट है लेकिन लगातार नहीं खेल रहा है जो शायद उसकी गेंदबाजी पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। यादव पिछले कुछ समय में लगातार नहीं खेले हैं।

उन्होंने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपने 10 ओवरों में 84 रन देकर दो विकेट चटकाये। यह दौरे पर उनका पहला मैच था, उन्हें पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंतिम एकादश से बाहर रखा गया था। इस चाइनामैन गेंदबाज को इस हफ्ते के शुरू में टेस्ट टीम में भी नहीं चुना गया जबकि 12 महीने पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उन्हें विदेशी हालात में भारत का नंबर एक स्पिनर करार दिया था।

श्रीधर ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कहा, ‘‘वह पूरी तरह से फिट हैं और उन्हें कोई चोट नहीं लगी है। वह सभी मैच खेलने के लिये बिल्कुल ठीक हैं। वह काफी वनडे खेल चुके हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी तीन मैच खेले थे। वह टी20 में नहीं खेले थे क्योंकि चहल उसमें थे। शायद कुलदीप उस तरह के गेंदबाज हैं जिसे लय हासिल करने के लिये काफी ओवरों की जरूरत होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल लेग स्पिनर वाली समस्या है। वह काफी कम मैच खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि वह काफी अच्छे गेंदबाज हैं और उनमें काफी कौशल है। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी उन्हें काफी अच्छी तरह से खेले।’’

टॅग्स :कुलदीप यादवभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या