IND vs NZ: बुमराह ने खत्म किया विकेट का सूखा, 21 दिन, 48 ओवर, 293 रन के बाद झटका अपना पहला विकेट

Jasprit Bumrah: खराब फॉर्म की वजह से आलोचकों के निशाने पर आए जसप्रीत बुमराह ने 21 दिन और 48 ओवर के बाद लिया अपना पहला विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 23, 2020 07:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देजसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन की पहली ही गेंद पर लिया विकेटबुमराह ने 21 दिनों बाद लिया भारत के लिए अपना पहला विकेट

खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट के तीसरे दिन की पहली ही गेंद पर विकेट झटकते हुए न सिर्फ इस टेस्ट का पहला विकेट झटका, बल्कि पिछले 21 दिनों से जारी अपने विकेट के सूखे को भी खत्म कर दिया।

बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 30 ओवर में 167 रन देने के बावजूद एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। इसके बाद जब वह पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी एक भी विकेट नहीं ले पाए, तो आलोचकों के निशाने पर आ गए।

बुमराह ने आखिरकार मैच के तीसरे दिन रविवार को दिन की पहली ही गेंद पर बीजे वॉटलिंग को आउट कर 21 दिनों बाद अपना पहला विकेट लिया। बुमराह ने वॉटिलंग को अच्छी ऊंचाई पर एक सीधी गेंद फेंकी, जिस पर वॉटलिंग केवल अपना बैट ही लगा सके। बुमराह की इस गेंद की गति ने वॉटलिंग को हैरान कर दिया और वह विकेट के पीछे पंत को कैच थमाकर आउट हो गए।

बुमराह ने 21 दिन बाद लिया अपना पहला विकेट

ये बुमराह का 21 दिनों बाद, 48 ओवरों में 293 रन देने के बाद भारत के लिए पहला विकेट है।  बुमराह ने इससे पहले आखिरी बार 2 फरवरी को माउंट मैउंगानुई में खेले गए पांचवें टी20 मैच में 12 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

दूसरे दिन बुमराह के विकेट न ले पाने के बाद इशांत शर्मा ने उनका बचाव किया। शर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि किसी को भी बूम (बुमराह) की योग्यता पर संदेह करना चाहिए। अपने डेब्यू के बाद से ही उन्होंने भारत के लिए जो हासिल किया है, मुझे नहीं लगता कि उसके बाद किसी को सवाल उठाना चाहिए।'

न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन लंच से पहले पहली पारी में 348 रन बनाकर आउट हो गई और उसे भारत पर 183 रन की बढ़त मिल गई। भारत के लिए इशांत शर्मा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट झटके।

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहइशांत शर्माभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या