IND vs NZ, 4th T20I: सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की सातवीं हार, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

India vs New Zealand, 4th T20I: भारत के आठ विकेट पर 165 रन के जवाब में न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ रहा था। उसे आखिरी ओवर में जीत के लिये सात रन चाहिये थे जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित थे।

By भाषा | Published: January 31, 2020 5:10 PM

Open in App

आखिरी ओवरों में शार्दुल ठाकुर समेत अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सुपर ओवर में लगातार दूसरी जीत दर्ज करके हुए पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 4-0 से बढत बनाकर न्यूजीलैंड को ‘व्हाइटवाश’ की कगार पर पहुंचा दिया। 

भारत के आठ विकेट पर 165 रन के जवाब में न्यूजीलैंड जीत की ओर बढ़ रहा था। उसे आखिरी ओवर में जीत के लिये सात रन चाहिये थे जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित थे। कप्तान विराट कोहली ने ठाकुर को यह ओवर सौंपा और पहली ही गेंद पर रोस टेलर (24) आउट हो गए। दूसरी गेंद पर डेरिल मिशेल ने चौका जड़ दिया। अगली गेंद पर हालांकि टिम सीफर्ट (57) रन आउट हो गए। चौथी गेंद पर एक रन बना लेकिन अगली दो गेंद पर मिशेल और सेंटनेर अपना विकेट गंवा बैठे। मिशेल का कैच मिडऑफ पर शिवम दुबे ने लपका जबकि सेंटनेर रन आउट हुए हालांकि वह एक रन दौड़ चुके थे जिससे मैच सुपर ओवर तक खिंचा। 

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 13 रन बनाये। भारत के लिये केएल राहुल और कोहली सुपर ओवर में उतरे। राहुल ने टिम साउदी की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर राह आसान कर दी। वह तीसरी गेंद पर आउट हो गए लेकिन कोहली ने चौथी गेंद पर दो रन और पांचवीं पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने सुपर ओवर में आखिरी दो गेंद पर छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से मनीष पांडे ने 36 गेंद में नाबाद 50 रन बनाकर भारत को आठ विकेट पर 165 रन तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिये सीफर्ट और कोलिन मुनरो (64) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने एक समय छह विकेट 88 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद पांडे ने पारी को संभालकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। केएल राहुल ने 26 गेंद में 39 रन का योगदान दिया जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। 

न्यूजीलैंड ने इससे पहले लगातार चौथी बार टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। केन विलियमसन कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर है जिनकी जगह टिम साउदी कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय टीम में रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की जगह संजू सैमसन, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर को उतारा गया। कीवी टीम में विलियम्सन और कोलिन डि ग्रांडहोमे की जगह टाम ब्रूस और डेरिल मिशेल को जगह दी गई। सैमसन ने राहुल के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन पांच गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो गए। 

विराट कोहली (11) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए जिन्हें हामिश बेनेट ने आउट किया। ईश सोढी ने श्रेयस अय्यर (एक) और शिवम दुबे (12) को आउट किया। न्यूजीलैंड ने इस मैच में चुस्त क्षेत्ररक्षण और अनुशासित गेंदबाजी की। सोढी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिये। वहीं मिशेल सेंटनेर ने वाशिंगटन सुंदर (0) को आउट किया। पांडे ने इसके बाद शार्दुल ठाकुर (15 गेंद में 20 रन) के साथ पारी को आगे बढाया। नवदीप सैनी 11 रन बनाकर नाबाद रहे। पांडे ने ठाकुर के साथ सातवें विकेट के लिये 43 रन जोड़े। इसके बाद सैनी के साथ 22 रन की साझेदारी की। पांडे ने अपना अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया।

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड:T20I बनाम वेस्टइंडीज, ऑकलैंड 2008 (हार)T20I बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्रास्टचर्च 2010 (जीत)T20I बनाम श्रीलंका, पल्लेकल 2012 (हार)T20I बनाम वेस्टइंडीज, पल्लेकल 2012 (हार)ODI बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 2019 (हार)T20I बनाम इंग्लैंड, ऑकलैंड 2019 (हार)T20I बनाम भारत हैमिल्टन 2020 (हार)T20I बनाम भारत वेलिंगटन 2020 (हार)

भारत के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन-

411- कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)405- आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)353- ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)325- केन विलियम्स (न्यूजीलैंड)322- इविन लुईस (वेस्टइंडीज)

सुपर ओवर में टिम साउदी (T20):-6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2010, जीत13 बनाम श्रीलंका 2012, हार19 बनाम वेस्टइंडीज, हार17 बनाम इंग्लैंड, 2019, हार20 बनाम भारत 2020, हार16 बनाम भारत 2020, हार

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीकेन विलियम्सनटिम साउदी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या