भले ही रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़ते हुए भारत को बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में रोमांचक जीत दिलाई। लेकिन इस स्टार क्रिकेटर ने इस शानदार जीत का श्रेय अपने छक्कों के बजाय मोहम्मद शमी द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर को दिया।
शमी ने किवी पारी के 20वें ओवर में केन विलियम्सन और रॉस टेलर को बोल्ड करते हुए न्यूजीलैंड से जीत का मौका छीनते हुए मैच टाई कर दिया था, जिसके बाद फैसला सुपर ओवर में हुआ।
सुपर ओवर में 18 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने टिम साउदी की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़ते हुए पांच मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से अजेय जीत दिला दी। ये भारत की न्यूजीलैंड में पहली टी20 सीरीज जीत है।
रोहित ने मोहम्मद शमी को दिया जीत का श्रेय
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सबकुछ पैक हो चुका था। सारा सामान मेरे बैग के अंदर था। मुझे सबकुछ निकालना पड़ा। मुझे 5 मिनट में लगे एब्डोमेन गार्ड खोजने में। मेरे ख्याल से मोहम्मद शमी का आखिरी ओवर महत्वपूर्ण था और वास्तव में उसी ने हमें जीत दिलाई। मेरे दो छक्कों ने नहीं। ये शमी का ओवर था जब हमने 9 रन का बचाव किया। ओस के साथ ये आसान नहीं थी।'
भारतीय उपकप्तान ने कहा, 'विकेट अच्छी तरह तैयार हो गया और दो सेट बल्लेबाज भी...एक बल्लेबाज 95 पर खेल रहा था और दूसरे छोर पर उनका सबसे अनुभवी खिलाड़ी था। शमी को हमें मैच में वापस लाने और मैच को सुपर ओवर में ले जाने के लिए सलाम।'
भारत की जीत के बारे में बात करते हुए रोहित ने 95 रन की पारी से न्यूजीलैंड को जीत की दहलीज तक पहुंचाने वाले किवी कप्तान केन विलियम्सन की भी तारीफ की।
भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए रोहित की 40 गेंदों में 65 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए जिसके जवाब में केन विलियम्सन की 48 गेंदों में 95 रन की पारी के बावजूद न्यूजीलैंड भी 20 ओवरों में 7 विकेट पर 179 रन ही बना सका और मैच टाई हो गया।
इसके बाद सुपर ओवर में किवी टीम ने 17 रन बनाए और भारत ने रोहित शर्मा के दो छक्कों की मदद से न्यूजीलैंड की धरती पर अपनी पहली टी20 सीरीज जीत ली।