India vs New Zealand 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया, वनडे सीरीज में किया 3-0 से क्लीन स्वीप

India vs New Zealand 3rd ODI Live Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच का लाइव अपडेट...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2020 15:25 IST

Open in App

न्यूजीलैंड ने भारत को मंगलवार को माउंट मैउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे में 5 विकेट से हराते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। 

भारत से जीत के लिए मिले 297 रन के लक्ष्य के जवाब में किवी टीम ने जीत का लक्ष्य 47.1 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकोल्स ने 80, मार्टिन गप्टिल ने 66 और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 28 गेंदों में 58 रन बनाए। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल की 112 और श्रेयस अय्यर की 62 रन की पारियों की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में 348 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल किया था और भारत को 4 विकेट से मात दी थी, जबकि ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 22 रनों से जीत दर्ज की थी।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या