IND vs NZ: केएल राहुल ने ठोका शतक, श्रेयस अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी से 13 साल बाद हुआ अनोखा कमाल

KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में दमदार शतक से कई नए रिकॉर्ड बनाए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 11, 2020 11:09 AM

Open in App
ठळक मुद्देकेएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में जड़ा शतककेएल राहुल ने की श्रेयस अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी

केएल राहुल ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में दमदार शतक जड़ा। राहुल ने टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 62/3 के मुश्किल स्कोर से उबारा। राहुल ने 104 गेंदों में अपना चौथा वनडे शतक जड़ा।

राहुल ने 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन की शानदार पारी खेली। उनकी शानदार पारी की मदद से भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 296 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया। राहुल का ये पिछली 11 पारियों में छठा फिफ्टी प्लस स्कोर है।

राहुल-अय्यर की शतकीय साझेदारी से 13 साल बाद अनोखा कमाल

राहुल ने श्रेयस अय्यर के साथ इस वनडे सीरीज में दूसरी बार शतकीय साझेदारी करते हुए नया इतिहास रचा। ये 2007 के बाद पहली बार है जब भारत के चौथे और पांचवें नंबर के बल्लेबाजों ने एक ही वनडे सीरीज में दो बार शतकीय साझेदार की है। इससे पहले 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ युवराज सिंह और एमएस धोनी ने ये कारनामा किया था।

इस मैच से पहले राहुल और अय्यर ने पहले वनडे के दौरान भी चौथे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की थी, हालांकि भारत को उस मैच में 4 विकेट शिकस्त मिली थी। 

राहुल ने शतक ठोक की रैना के रिकॉर्ड की बराबरी

वहीं केएल राहुल ने इस मैच में शतक बनाते हुए न्यूजीलैंड में पांचवें नंबर या उससे नीचे बैटिंग करते हुए शतक बनाते हुए दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले 2015 में सुरेश रैना ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑकलैंड में शतक जड़ा था।

भारत के लिए किसी वनडे सीरीज में नंबर 4, नंबर 5 के बल्लेबाजों द्वारा दो शतकीय साझेदारियां

युवराज सिंह/एमएस धोनी vs पाकिस्तान, 2007श्रेयस अय्यर/केएल राहुल vs न्यूजीलैंड, 2020

टॅग्स :केएल राहुलभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या