IND vs NZ, 2nd ODI: मार्टिन गप्टिल ने कहा, 'भारत को हल्के में कतई नहीं ले सकते', बताई किवी टीम की 'खास योजना'

Martin Guptill: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने कहा कि उनकी टीम दूसरे वनडे के दौरान ही करेगी सीरीज जीतने की कोशिश

By भाषा | Updated: February 7, 2020 15:28 IST

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को 348 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दी मातमार्टिन गप्टिल ने कहा कि किवी टीम की योजना भारत के खिलाफ आक्रामक खेलना है

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ शनिवार को दूसरे वनडे में आक्रामक खेलेगी ताकि सीरीज का फैसला शनिवार को ही हो जाए। न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में अपने सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज की।

गप्टिल ने कहा कि स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन जीत की कुंजी रहा। कीवी बल्लेबाजों ने रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जमकर धुनाई की। उन्होंने कहा ,‘‘यहां हालात एकदम अलग हैं। हमें और आक्रामक खेलना होगा। यहां गेंद उतनी स्पिन नहीं लेगी। हमने पहले मैच में भारतीय स्पिनरों को बखूबी खेला और उस लय को कायम रखेंगे।’’

उन्होंने हालांकि कहा कि भारतीय टीम को कतई हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा,‘‘भारत को हल्के में लेना भारी भूल होगी। उसके पास विश्व स्तरीय मैच विनर हैं। हमें कल अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।’’

जसप्रीत बुमराह को खेलने के बारे में गुप्टिल ने कहा,‘‘हम कभी उनके सामने सहज होकर नहीं खेल सकते लेकिन धीरे-धीरे आदत पड़ जाती है। उनका ऐक्शन अलग है और वह अपने हुनर में माहिर हैं। हमने पहले मैच में उन्हें बेहतर खेला।’’ 

न्यूजीलैंड ने बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में मैन ऑफ मैच रॉस टेलर की 109 रन की दमदार पारी की मदद से भारत के खिलाफ 348 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की थी।

टॅग्स :मार्टिन गप्टिलभारत vs न्यूजीलैंडकुलदीप यादवजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या