Ind Vs Eng: कोहली ने दिया संकेत, लॉर्ड्स टेस्ट में दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है। पहले टेस्ट में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

By विनीत कुमार | Published: August 08, 2018 10:07 PM

Open in App

लंदन, 8 अगस्त: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिये हैं कि गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया दो स्पिनर्स को शामिल कर सकती है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा पिच कठोर के साथ सूखी हुई नजर आ रही है और इससे निश्चित तौर पर सभी के लिए मौका है। भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है।

कोहली ने कहा, 'दो स्पिनर्स को टीम में शामिल करना आकर्षक लग रहा है। पिच काफी कठोर लग रहा है और सतह सूखी है। लंदन पिछले कुछ हफ्तों से काफी गर्मी है। यह अच्छा है कि इस (पिच) पर घास है। विकेट को ऐसा रखने के लिए यह काफी जरूरी भी है नहीं तो पहले कुछ दिनों में ही इस पर खेलना मुश्किल हो जाएगा।'

बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी के सामने भारत की खराब बैटिंग के सवाल पर कोहली ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिये। हमने टीम के तौर पर दूसरों से ज्यादा धैर्य दिखाया। हम किसी खास तरीके को फॉलो नहीं करते और जहां तक विकेट खोने की बात है तो यह सबकुछ आपकी मानसिक अवस्था पर निर्भर करता है।'

कोहली ने साथ ही कहा कि पूरी टीम को मैदान पर ज्यादा सुलझा हुए व्यवस्थित रहने की जरूरत है। कोहली ने कहा, 'हमें विकेट गिरने के बाद ज्यादा संतुलन की जरूरत है। इंग्लैंड में खेलना मुश्किल है। इसलिए गलतियों की गुंजाइश काफी कम है। ज्यादा बदलाव को लेकर सोचने की जरूरत नहीं है।'

बता दें कि पहले टेस्ट में भारत एक समय जीत के करीब नजर आ रहा था लेकिन उसे 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने इस पर कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम इतने करीब पहुंच कर भी लक्ष्य नहीं हासिल कर सके। हम इस बारे में सोच रहे हैं कि सीमा के पार कैसे पहुंचे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ऐसा कौन करता है लेकिन जरूर है कि हम लक्ष्य हासिल करें।'

कोहली ने साथ ही कहा, 'तब ज्यादा दुख नहीं होता जब आप रन बनाते हैं और टीम हार जाती है। दर्द तभी होता है जब आप रन नहीं बनाते और टीम भी अच्छा नहीं कर रही होती। यहां सिर्फ इस बात का दुख है कि हम जीत नहीं सके। एक बल्लेबाज के तौर पर मैं टीम के लिए रन बनाने की कोशिश कर रहा हूं और इसके लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा हूं।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या