Ind Vs Eng: ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर जमाया शानदार शतक, धोनी को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे पंत चौथी पारी में किसी भी भारतीय विकेटकीपर के मुकाबले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं।

By विनीत कुमार | Published: September 11, 2018 8:29 PM

Open in App

लंदन, 11 सितंबर: भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ओवल मैदान पर पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन शानदार बैटिंग करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। पंत छक्का लगाकर पहला टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गये हैं। साथ ही अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे पंत चौथी पारी में किसी भी भारतीय विकेटकीपर के मुकाबले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं।

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रन बनाते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने 2007 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 76 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

भारतीय विकेटकीपर की ओर से चौथी पारी में सबसे बड़ी पारी

ऋषभ पंत, (ओवल- 2018) Vs इंग्लैंडएमएस धोनी (लॉर्ड्स-2007) Vs इंग्लैंडपार्थिव पटेल (मोहाली, 2016) Vs इंग्लैंडदीपदास गुप्ता (पोर्ट एलिजाबेथ, 2001) Vs दक्षिण अफ्रीका

पंत यही नहीं रूके और टेस्ट शतक लगाने के मामले में दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय विकेटकीपर- बल्लेबाज भी बन गये। पंत से पहले अजय रात्रा ने 2002 में 20 साल और 150 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। पंत ने 20 साल और 342 दिन की उम्र में शतक लगाया। तीसरे स्थान पर विजय मांजरेकर हैं। मांजरेकर ने 21 साल और 188 दिन की उम्र में 1959 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोका था।

छक्का लगाकर पंत ने पूरा किया शतक

पंत की पारी की खास बात ये भी रही कि उन्होंने छक्का लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक ठोका। ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय हैं। इससे पहले कपिल देव, इरफान पठान और हरभजन ये कारनामा कर चुके हैं। बता दें कि इसी सीरीज में तीसरे मैच से अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू करने वाले पंत ने छक्का लगाकर अपना टेस्ट खाता खोला था और ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बने थे।

छक्का लगाकर पहला शतक लगाने वाले भारतीय

कपिल देव Vs वेस्टइंडीज (दिल्ली, 1978/79)इरफान पठान Vs पाकिस्तान (बेंगलुरु, 2007/08)हरभजन सिंह Vs न्यूजीलैंड (अहमदाबाद, 2010/11)

पंत ने इसी इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच से इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू किया। पंत ने डेब्यू टेस्ट में कमाल करते हुए बतौर विकेटकीपर 5 कैच करने का भी कमाल किया था। इससे पहले डेब्यू टेस्ट में पहली बार विकेटकीपिंग करते हुए अधिकतम चार कैच लेने का रिकॉर्ड बतौर भारतीय पीजी जोशी (1951), एनएस तम्हाने (1955) और सीटी पटनकर (1955) के नाम संयुक्त रूप से थाा।

यही नहीं, पहले ही टेस्ट में पंत इंटरनेशनल मैच में किसी पारी में पांच कैच लेने वाले सबसे युवा विकेटकीपर (20 साल 319 दिन) भी बन गये। पंत ने इंग्लैंड के क्रिस रीड (20 साल 325 दिन) को पीछे छोड़ा। क्रिस ने 1999 में बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कमाल किया था।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडऋषभ पंतकपिल देवएमएस धोनीहरभजन सिंहकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या