मैनचेस्टर, 04 जुलाई: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में जोरदार शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दिलाई। कोहली की जगह खुद नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आए राहुल ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और महज 54 गेंदों में 101 रन ठोक दिए। राहुल के इस शतक की मदद से टीम इंडिया ने इंग्लैंड से मिले 160 रन के लक्ष्य को 10 गेंदें बाकी रहते ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अपना शतक पूरा करने के बाद केएल राहुल ने कप्तान कोहली के साथ फेमस 'डैब सेलिब्रेशन' से अपने शतक का जश्न मनाया था। मैच के बाद दिनेश कार्तिक को दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने बताया कि उन्होंने क्यों इस अंदाज में जश्न मनाया।
केएल राहुल ने कहा कि उनके इस तरह जश्न मनाने के पीछे पुर्तगाल के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिली प्रेरणा थी। जब कार्तिक ने उनसे पूछा कि क्या ये सेलिब्रेशन क्रिस्टियानो रोनाल्डो से प्रेरित था, तो राहुल ने कहा, 'हां, थोड़ा सा। विराट रोनाल्डो के बड़े फैन हैं।'
पढ़ें: Ind vs Eng: केएल राहुल का डबल धमाका, जोरदार शतक से अपने नाम किए दो अनोखे रिकॉर्ड
अपने जश्न के अंदाज के बारे में और जानकारी देते हुए राहुल ने कहा, 'इंग्लैंड सीरीज के अंत तक, मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों के साथ अलग अंदाज में हाथ मिलाना चाहता हूं। आपने देखा मैंने विराट और पंड्या के साथ अलग स्टाइल में ऐसा किया।'
पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर के कप्तान बनने पर लगाया है बैन, पर इस टीम ने दिया ऑफर
पहले टी20 में टीम इंडिया ने गेंद और बैट दोनों से कमाल करते हुए इंग्लैंड को जोरदार शिकस्त दी। कुलदीप यादव ने 24 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद केएल राहुल के शानदार शतक की मदद से मैच 18.2 ओवरों में ही 8 विकेट से जीत लिया।