साउथम्पटन, 30 अगस्त: तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और फिर रविचंद्रन अश्विन से मिले बेहतरीन साथ की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन टेस्ट में दमदार शुरुआत की है। इंग्लैंड को पहले ही दिन 246 रनों पर समेटने के बाद भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिये हैं। शिखर धवन 3 रन और केएल राहुल 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय इंग्लैंड ने 86 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिये थे लेकिन उसके बाद मोइन अली (40) और सैम कर्रन के बीच सातवें विकेट के लिये 81 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम 200 रनों के करीब पहुंच गई। इसके बाद कर्रन ने स्टुअर्ट ब्रॉड (17) के साथ नौवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को 250 के करीब पहुंचा दिया।
कर्रन ने इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी खेली। वह 136 गेंदों पर 78 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड किया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट झटके। वहीं इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और अश्विन ने दो-दो विकेट झटके। हार्दिक पंड्या को एक सफलता मिली।
दिन के दूसरे सत्र में लंच के बाद 82 रन बने और दो विकेट गिरे । लंच के बाद जोस बटलर (24) को शमी ने स्लिप में कप्तान विराट कोहली के हाथों लपकवाया। बेन स्टोक्स 79 गेंद में 23 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। शमी ने उन्हें शानदार इनस्विंगर पर पगबाधा किया।
इंग्लैंड को पहला झटका कीटन जेनिंग्स के तौर पर लगा। तीसरे ही ओवर में वह इशांत की गेंद पर बिना खाता खोले LBW हुए। इसके बाद पांचवें ओवर में बुमराह ने जो रूट (4) के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की। मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया और डीआरएस से पता चला कि बुमराह का पैर क्रीज से बाहर था।
दूसरे विकेट के लिये 14 रन जुड़ने के बाद रूट इशांत का शिकार हुए। एलेस्टेयर कुक (17) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। पंड्या ने उन्हें तीसरी स्लिप में कप्तान विराट कोहली के हाथों लपकवाया। वहीं बुमराह ने जॉनी बेयरस्टा को 13वें ओवर में विकेट के पीछे कैच कराते हुए इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। कुक चौथे और फिर बटलर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए।
(भाषा इनपुट के साथ)