Ind vs Eng: इंग्लैंड में टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड है 'सिरदर्द', जानिए कौन पड़ा है किस पर भारी

India vs England 1st T20i: भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच पहला टी20 मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 3, 2018 15:46 IST

Open in App

मैनचेस्ट, 03 जुलाई: भारत और इंग्लैंड की टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में मंगलवार (03 जुलाई) को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया ने हाल ही में आयरलैंड को दो मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया था। तो वहीं इंग्लैंड ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 5-0 से रौंदने के बाद एकमात्र टी20 मैच में भी धोया। 

टीम इंडिया 3 जुलाई से 11 सितंबर तक चलने वाले अपने इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज 03 जुलाई से 08 जुलाई तक, वनडे सीरीज 12 जुलाई से 17 जुलाई तक और टेस्ट सीरीज 01 अगस्त से 07 सितंबर तक खेली जाएगी।

भारत vs इंग्लैंड का टी20 रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 5 और इंग्लैंड ने 6 टी20 मैच जीते हैं। 

इंग्लैंड में कभी टी20 मैच नहीं जीता है भारत

इंग्लैंड में इन दोनों के बीच अब तक तीन टी20 मैच खेले गए हैं और ये तीनों ही मैच इंग्लैंड ने जीते हैं। भारत मैनचेस्टर में खेले गए पिछले मैच में 6 विकेट से हारा था। पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के ये टॉप-5 खिलाड़ी टी20-वनडे सीरीज में बढ़ाएंगे इंग्लैंड की टेंशन!

क्या रहा था पिछली सीरीज का नतीजा

इन दोनों टीमों के बीच पिछली सीरीज जनवरी-फरवरी 2017 में भारत में खेली गई थी। टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। 

भारत vs इंग्लैंड टी20: मैच में सबस बड़ा स्कोर

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बना था। 19 सितंबर 2007 को डरबन में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बना सकी थी, और इस तरह इस मैच में कुल 418 रन बने थे।

पढ़ें: T20I: एरॉन फिंच का धमाका, 10 छक्कों और 16 चौकों के साथ खेल दी सबसे बड़ी पारी

भारत vs इंग्लैंड टी20: मैच में सबसे कम स्कोर

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 29 अक्टूबर 2011 को कोलकाता में बना था। इस मैच में भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाए थे और इसके जवाब में इंग्लैंड ने 18.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 121 रन बनाते हुए जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस तरह इस मैच में कुल 241 रन बने थे।

मैच की तारीख: 03 जुलाई 2018, मंगलवार 

मैच का स्थान: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

मैच का समय: रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार)

भारतीय टीम में दो बदलाव

चोटिल होने की वजह से जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय टीम में दीपक चाहर और क्रुनाल पंड्या को शामिल किया है। वहीं सुंदर की जगह वनडे सीरीज के अक्षर पटेल को जगह दी गई है।

पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल बुमराह और सुंदर की जगह ये दो युवा खिलाड़ी शामिल

इंग्लैंड टीम में एक गेंदबाज चोटिल

इंग्लैंड गेंदबाज टॉम कूरन के पूरी तरह से फिट न होने की वजह से उनके कवर के तौर पर ऑलराउंडर डेविड मलान को टीम में शामिल किया गया है।

पढ़ें: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड का ये स्टार तेज गेंदबाज चोटिल, इस ऑलराउंडर को मिली जगह 

भारत की टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पाण्डेय, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुनाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, दीपक चाहर।

इंग्लैंड की टी20 टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरोस्टो, जैक बॉल, जोस बटलर, सैम कूरन, टॉम कूरन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली और डेविड मलान।

 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीएमएस धोनीटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या