T20I: एरॉन फिंच का धमाका, 10 छक्कों और 16 चौकों के साथ खेल दी सबसे बड़ी पारी

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी एरॉन फिंच ने इंटरनेशनल टी20 में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

By विनीत कुमार | Published: July 3, 2018 03:25 PM2018-07-03T15:25:59+5:302018-07-03T15:51:37+5:30

aaron finch breaks own record of highest t20 international score against zimbabwe at harare | T20I: एरॉन फिंच का धमाका, 10 छक्कों और 16 चौकों के साथ खेल दी सबसे बड़ी पारी

Aaron Finch

googleNewsNext

हरारे, 3 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरॉन फिंच ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में इंटरनेशनल टी20 में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। वह इंटरनेशनल टी20 में एक ही पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फिंच ने हरारे में जारी टी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ ये कारनामा किया। फिंच ने इस मैच में 76 गेंदों पर 172 रन बनाए। इसमें 16 चौके और 10 छक्के शामिल हैं।

फिंच ने बनाया नया रिकॉर्ड

फिंच ने इस मैच के 19वें ओवर में इंटरनेशनल टी20 के अपने ही सबसे अधिक 156 रनों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। फिंच ने इससे पहले 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 213 रन बनाए थे। फिंच की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 229 रन बना दिए।

यह भी पढ़ें- द्रविड़ हुए ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल, सचिन को अब तक क्यों नहीं मिली जगह? जानिए

फिंच ने शुरू से धमाकेदार खेल दिखाना शुरू किया और केवल 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने 50 गेंदों पर अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा।

हालांकि, फिंच टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने के रिकॉर्ड के केवल दो रन पीछे रह गए। वह क्रिस गोल को पीछे नहीं छोड़ सके जिन्होंने आईपीएल-2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 175 रनों की पारी खेली थी।

ये रिकॉर्ड भी फिंच के नाम

टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के साथ ही फिंच ने एक और कारनामा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डी आर्ची शॉर्ट (46) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी की। टी20 में इंटरनेशनल में यह सबसे बड़ी साझेदारी है।

इससे पहले टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और केन विलियम्सन के नाम था। दोनों ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 171 रनों की साझेदारी की थी। 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया के ये टॉप-5 खिलाड़ी टी20-वनडे सीरीज में बढ़ाएंगे इंग्लैंड की टेंशन!

Open in app