IND vs BAN: डे-नाइट टेस्ट को लेकर फैंस उत्सुक, बांग्लादेशी कोच बोले- खिलाड़ियों को दिक्कत होगी

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी मानना है कि अंधेरा घिरने के समय गुलाबी गेंद कुछ समस्या पैदा कर सकती है।

By भाषा | Published: November 02, 2019 8:47 AM

Open in App

बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने भारत के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 22 नवंबर से होने वाले अपनी टीम के पहले दिन-रात्रि टेस्ट से पूर्व कहा कि अंधेरा घिरने के समय बल्लेबाजी करना और कलाई के स्पिनरों के खिलाफ गुलाबी गेंद की फिरकी को भांपने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। डोमिंगो 2016 में दक्षिण अफ्रीका के कोच थे जब टीम ने ऑस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट खेला था और वह उन व्यावहारिक मुश्किलों के वाकिफ हैं जिनका सामना उनकी मौजूदा टीम को करना पड़ सकता है।

चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर डोमिंगो ने कहा, ‘‘सूर्यास्त और अंधेरे के बीच के समय में बल्लेबाजी करते हुए गेंद को देखना मुश्किल होगा। खिलाड़ी कलाई के स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते हैं क्योंकि सीम को देखना मुश्किल होता है जो लाल गेंद में सफेद धागे की तरह उभरी हुई नहीं होती।’’

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी कहा कि अंधेरा घिरने के समय गुलाबी गेंद कुछ समस्या पैदा कर सकती है। पुजारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शायद अंधेरा घिरने के समय गेंद को देखना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। लेकिन आप जितना अधिक खेलेंगे, उतना इसके आदी हो जाएंगे। यह हमेशा अनुभव और यह जानने का खेल है कि गेंद कैसा बर्ताव कर रही है।’’

बांग्लादेश के कोच हालांकि इस बात से चिंतित हैं कि उनकी टीम को गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच तक खेलने को नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘‘यहां दो टेस्ट मैचों के बीच में सिर्फ तीन दिन का समय चिंता की बात है। हमें अभ्यास के लिए सिर्फ दो दिन का समय मिलेगा। इसलिए तैयारी के लिए काफी समय नहीं है। मुझे लगता है कि भारत के साथ भी ऐसा ही है। लेकिन यह चुनौती है जिसका सामना हम कर रहे हैं।’’ डोमिंगो ने हालांकि कहा कि अभ्यास मैच तैयारी के लिए आदर्श होता।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या