IND vs BAN: फैंस के लिए खुशखबरी, वापस मिल रहे हैं टिकट के पैसे

भारत ने रविवार को बांग्लादेश को पारी और 46 रन से मात दी। दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 106 रन पर आउट करने के बाद भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन पर घोषित की थी। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 25, 2019 8:42 PM

Open in App

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच के चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया पहला दिन-रात टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया था। भारत ने इस मैच को पारी और 46 रनों से जीता था।

सीएबी ने एक बयान में कहा, "चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन लोगों ने इन दो दिनों के लिए टिकट बुक किए थे, उन्हें पैसे भेजने की जानकारी मोबाइल पर संदेश के जरिए भेज दी जाएगी। मैच के पहले तीन दिन की सभी टिकटें बिक गई थी। सीएबी ने इसके दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है।

भारत ने रविवार को बांग्लादेश को पारी और 46 रन से मात दी। दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 106 रन पर आउट करने के बाद भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन पर घोषित की थी। 

बांग्लादेश को मैच बचाने के लिये अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी लेकिन भारत ने उन्हें दूसरी पारी में 195 रन पर समेटकर एतिहासिक टेस्ट में जीत दर्ज की। महमुदुल्लाह शनिवार को रिटायर्ड हर्ट हो गये थे और दोबारा बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरे। भारत ने इंदौर में पहला टेस्ट पारी और 130 रन से जीता था।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमकोलकाताबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या