IND vs BAN: विराट कोहली का नया कारनामा, बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछा

India vs Bangladesh, 2nd Test: कप्तान विराट कोहली की एक और शतकीय पारी के दम पर भारत ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 23, 2019 5:40 PM

Open in App

बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स बना लिए। उन्होंने इसी के साथ बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक के मामले में रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है।

इस शतक के साथ कोहली टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनका यह बतौर कप्तान 20वां शतक है। कोहली ने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है। 

बतौर कप्तान टेस्ट में शतक:ग्रीम स्मिथ- 25 विराट कोहली- 20रिकी पोंटिंग- 19

अब कोहली से आगे सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं जिनके नाम बतौर कप्तान 25 शतक हैं। स्मिथ ने इतने शतक बनाने के लिए 109 पारियां ली। कोहली ने 53 पारियों में और पोटिंग ने 77 पारियों में शतक लगाए हैं।

कप्तान विराट कोहली की एक और शतकीय पारी के दम पर भारत ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। भारत ने पहले ही दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रनों पर ढेर कर दिया था और अब उसे 241 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है।

कप्तान कोहली ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रनों की पारी खेली। यह कोहली का टेस्ट में कुल 27वां शतक है। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 55 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 51 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन ने तीन-तीन जबकि अबु जायेद ने दो और तैजुल इस्लाम ने एक विकेट लिया।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमविराट कोहलीमोमिनुल हकडे नाइट टेस्टइशांत शर्मारिकी पोंटिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या