IND vs BAN, 2nd Test: भारत ने टेस्ट सीरीज में किया 2-0 से क्लीन स्वीप, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 106 रनों पर आउट किया और फिर कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रनों पर घोषित कर दी थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 24, 2019 2:12 PM

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले दिन-रात के टेस्ट मैच में रविवार को बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया है। 

टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 106 रनों पर आउट किया और फिर कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रनों पर घोषित कर दी थी। भारत के लिए पहली पारी में इशांत शर्मा ने पांच विकेट लिए।

इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन शनिवार को खेल खत्म होने तक 152 रनों पर बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी। बाकी की औपचारिकता रविवार को पूरी हुई। बांग्लादेश टीम अपनी दूसरी पारी में 195 रन बना सकी।

बांग्लादेश की ओर से मुश्फीकुर रहीम ने सबसे अधिक 74 रन बनाए। इस पारी में भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। इसके साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। उसने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हराया था।

मैच में बने ये रिकॉर्ड्स-

घरेलू टेस्ट में भारतीय पेसर द्वारा मैच में सर्वाधिक विकेट:

19 बनाम बांग्लादेश, कोलकाता 2019/20 *17 बनाम श्रीलंका, कोलकाता 2017/1816 बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 1933/3416 बनाम पाकिस्तान, दिल्ली 1979/8016 बनाम पाकिस्तान, कोलकाता 1998/99

सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले कप्तान:53 ग्रीम स्मिथ48 रिकी पोंटिंग41 स्टीव स्मिथ36 क्लाइव लॉयड33 विराट कोहली32 एलन बॉर्डर

टेस्ट मैच में भारतीय पेसर द्वारा सर्वाधिक विकेट:20 बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2017/1819 बनाम इंग्लैंड, ट्रेंट ब्रिज 201819 बनाम बांग्लादेश, कोलकाता 2019/20 *

पिछले 4 टेस्ट में भारत की जीत:

बनाम साउथ अफ्रीका, पुणे - पारी और 137 रनबनाम साउथ अफ्रीका, रांची - पारी और 202 रनबनाम बांग्लादेश, इंदौर - पारी और 130 रनबनाम बांग्लादेश, कोलकाता - पारी और 46 रन

भारत की लगातार टेस्ट मैचों में जीत:

7* अगस्त 2019 - नवंबर 2019 6  फरवरी 2013 - नवंबर 20135  नवंबर 2016 - फरवरी 2017

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमविराट कोहलीमोमिनुल हकडे नाइट टेस्टइशांत शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या