IND vs BAN, 1st T20I: रोहित शर्मा ने रच डाला इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ दिया पीछे

India vs Bangladesh, 1st T20I: रोहित शर्मा का ये 99वां टी20 मैच है, जबकि धोनी ने अब तक कुल 98 टी20 इंटनेशनल खेले हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 3, 2019 18:31 IST

Open in App

भारत-बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है और उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। रोहित अब महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ी भारत की ओर से सर्वाधिक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पुरुष खिलाड़ी बन चुके हैं। 

रोहित शर्मा का ये 99वां टी20 मैच है, जबकि धोनी ने अब तक कुल 98 टी20 इंटनेशनल खेले हैं। इसी के साथ रोहित पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी की बराबरी कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ चुके हैं।

बता दें कि पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक इस फेहरिस्त में टॉप पर हैं, जिन्होंने 111 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच अपने करियर में खेले हैं।

रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में 4 शतक जमा चुके हैं। इस मामले में अभी तक कोई उनका सानी नहीं है। रोहित के पास इस मैच में एक और रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है। अगर वह इस मैच में 8 रन बना लेते हैं, तो विराट कोहली (2450) को पछाड़ टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमरोहित शर्मादिल्ली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या