IND vs AUS, 2nd T20I: एक ही गेंद पर मैथ्यू वेड ने दिए 2 मौके, इस तरह टीम इंडिया ने किया आउट

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर को सिडनी में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 6, 2020 14:54 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा टी20 मैच।58 रन बनाकर आउट हुए मैथ्यू वेड।पहले विराट कोहली से छूटा कैच, फिर केएल राहुल ने किया वेड को रन आउट।

IND vs AUS, 2nd T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से आसान कैच छूट गया, लेकिन कुछ सेकेंड में ही इसकी भरपाई भी कर ली गई।

एक ही गेंद पर मैथ्यू वेड ने दिए टीम इंडिया को 2 मौके

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 7.6 ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद मैथ्यू वेड के बल्ले से टकराकर कोहली की ओर गई। विराट कोहली हालांकि इस आसान कैच को लपक नहीं सके, लेकिन इस बीच वेड रन चुराने के लिए क्रीज से बाहर निकल चुके थे और कोहली ने विकेटकीपर केएल राहुल की ओर गेंद फेंक दी।

केएल राहुल ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने तुरंत स्टंप बिखेर दिए और इसी के साथ मैथ्यू वेड रन आउट हो गए। कोहली एंड कंपनी ने इस विकेट का जश्न मनाया और इस बीच कप्तान ये बताने की कोशिश करते नजर आए कि आखिर उनसे ये कैच कैसे छूट गया।

मैथ्यू वेड ने खेली 58 रन की कप्तानी पारी

कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड ने 32 गेंदों में 1 छक्के और 10 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली। ये उनके टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। इस फॉर्मेट में दोनों ही फिफ्टी उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ जड़ी है।

भारत ने किए 3 बदलाव, ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं ये दिग्गज खिलाड़ी

भारत ने तीन बदलाव करते हुए चोटिल रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मनीष पांडे की जगह युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल कप्तान आरोन फिंच, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के स्थान पर डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाई को टीम में जगह दी है। फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की अगुआई कर रहे हैं।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहलीएरॉन फिंचवॉशिंगटन सुंदरकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या