IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच हो सकता है मोहाली में 'आखिरी' इंटरनेशनल मैच, जानिए वजह

Mohali Stadium: मोहाली में खेला जाने वाला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे इस मैदान पर खेला जाने वाला आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है, जानिए वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 10, 2019 11:04 AM

Open in App

मोहाली के आईएस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट असोसिएशन (पीसीए) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे, इस मैदान पर खेला जाने वाले आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है। 

मोहाली का ये स्टेडियम कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है, जिनमें सचिन तेंदुलकर द्वारा ब्रायन लारा के सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ना, भारत की 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत शामिल हैं। 

मोहाली स्टेडियम में अब नहीं होंगे इंटरनेशनल मैच?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे वनडे से पहले पीसीए के जनरल सेक्रेटरी पी सिंगला ने कहा, 'अगले साल से, विदेशी टीमें शायद मुल्लानपुर में बनने वाले नए स्टेडियम में खेलें।'

नया स्टेडियम 38.2 एकड़ में फैला है और जनवरी 2017 से निर्माणाधीन है। इस छह स्टैंड वाले स्टेडियम की दर्शक क्षमता 38000 होगी। सिंगला ने कहा, 'दो सामान्य स्टैंड में 18 हजार सीटें होंगी। साउथ स्टैंड में कॉपोरेट पविलियन होगा, जिसमें 6 हजार सीटें होंगी, जबकि साउथ पविलियन और प्लेयर्स पविलियन में एक साथ 12 हजार दर्शक बैठ सकेंगे। ये स्टेडियम इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा।'

इस नए स्टेडियम में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए एक-एक मैदान होगा। पीसीए अगले सीजन में मुल्लानपुर में घरेलू चार दिनी लीग के दौरान एक रणजी मैच के मेजबानी की योजना बना रहा है। रविवार को खेला जाने वाला मैच आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 1994 से 25वां वनडे मैच होगा जबकि इस मैदान पर 13 टेस्ट और चार टी20 इंटरनेशनल मैचों का भी आयोजन होगा। 

ये पूछे जाने पर कि मोहाली स्टेडियम का क्या होगा, सिंगला ने कहा, अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी। लेकिन हर किसी को इसके बारे में जल्द पता चल जाएगा। पीसीए के एक सूत्र के मुताबिक इस स्टेडियम को आईसीसी ऐकैडमी में बदलने की योजना है, जिसका ब्लूप्रिंट भी तैयार है। पंजाब क्रिकेट संघ इस बारे में अपना विचार रखने के लिए आईपीएल के खत्म होने का इंतजार कर रहा है। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या