IND vs AUS, 3rd Test: ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान चोटिल, स्कैन के लिए भेजे गए हॉस्पिटल

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 9, 2021 13:03 IST

Open in App
ठळक मुद्देसिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत।बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत की कोहली में लगी चोट।ऋषभ पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया हॉस्पिटल।

India vs Australia, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत की कोहनी में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जब शुरू हुई, तो पंत के स्थान पर ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग के लिए उतरे।

पैट कमिंस की गेंद पर चोटिल हुए ऋषभ पंत

मुकाबले के तीसरे दिन पैट कमिंस की शॉर्ट बॉल को खेलते समय ऋषभ पंत चोटिल हो गए। गेंद सीधे उनके बाएं हाथ की कोहनी पर लगी। इसके बाद पंत काफी दर्द में नजर आए और फिजियो उनकी जांच के लिए मैदान पर पहुंचे।

ऋषभ पंत की चेतेश्वर पुजारा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद भारतीय पारी में अपना अहम योगदान दिया। पंत ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 36 रन बनाए।

ऋषभ पंत के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर एक नजर

ऋषभ पंत 14 टेस्ट की 18 पारियों में 843 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक शतक जड़े हैं। बात अगर 16 वनडे मैचों की करें, तो इसमें पंत 374 रन बना चुके हैं। वहीं टी20 में पंत ने 27 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 410 रन जुटाए हैं। बतौर विकेटकीपर इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 65, वनडे में 9 और टी20 फॉर्मेट में 11 शिकार किए हैं।

भारतीय टीम पहली पारी में महज 244 रन पर सिमटी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 94 रन की बढ़त मिल गई है। उसने पहली पारी में 338 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चार विकेट लिए।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमस्टीव स्मिथमार्नस लाबुशेनरवींंद्र जडेजाजसप्रीत बुमराहऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या