IND vs AUS, 2nd ODI: भारत ने दर्ज की 36 रन से जीत, सीरीज में 1-1 की बराबरी

India vs Australia 2nd ODI: मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवर में 304 रन पर सिमट गया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 17, 2020 21:54 IST

Open in App

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट में खेला गया, जिसमें भारत ने 36 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी हो चुकी है। निर्णायक और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाना है।

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवर में 304 रन पर सिमट गया।

पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। रोहित 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी इस पारी के दौरान रोहित इतिहास रचते हुए विश्व के सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले ओपनर बन गए। इसके बाद धवन ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

धवन 90 गेंदों में 14 बाउंड्री की मदद से 96 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर (7) के रूप में जल्द एक और झटका लग गया, लेकिन कप्तान कोहली ने लोकेश राहुल (80) के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को 300 के करीब ला दिया। कोहली 76 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए। विपक्षी टीम की ओर से एडम जांपा ने 3, जबकि केन रिचर्डसन ने 2 शिकार किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर (15) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान आरोन फिंच (33) ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर टीम को संभाल लिया। 

फिंच जब आउट हुए उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन बना लिए थे। इसके बाद स्मिथ ने मार्नस लॉबुशेन के साथ मिलकर 96 रन की साझेदारी कर टीम को एक बार फिर से संभाल लिया। स्मिथ 102 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 98 रन बनाकर आउट हुए। 

44वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर शमी ने एश्टन टर्नर (13) और पैट कमिंस (0) के रूप में लगातार विकेट झटके। हालांकि तीसरी बॉल पर शमी ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ पगबाधा की अपील की, लेकिन गेंद को विकेट के बाहर निकलता देख अंपायर ने इसे नकार दिया।

इसके बाद नवदीप सैनी ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया से जीत बेहद दूर कर दी और मेहमान टीम ने एडम जांपा (6) के रूप अपना आखिरी विकेट भी गंवा दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी को 3, जबकि नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट हाथ लगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर मार्नस लॉबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, एश्टन एगर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जंपा।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीरोहित शर्माएरॉन फिंचडेविड वॉर्नरशिखर धवनभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या