नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार का बदला लेने के लिए पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी ने बांग्लादेशक्रिकेटर से वादा कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, अगर भारत को आज के मैच में बांग्लादेश हराती है तो वो अपना किया वादा पूरा करेंगी।
सहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आगे कहा, "मेरा बंगाली बंधु हमारी हार का बदला लेगा। अगर उनकी टीम भारत को हराने में कामयाब रही तो मैं ढाका जाउंगी और बंगाली बॉय के साथ फिश डिन करुंगी।" वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कई मुद्दों पर अपना विरोध प्रदर्शन कर शिकायत दर्ज कराई।
सहर ने एक्स पर दूसरे पोस्ट कहा, "बंगाली टाइगर्स भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर इनका घमंड और अतिविश्वास को चूर-चूर कर दो"।
पीसीबी ने इन शिकायतों में कहा कि पाकिस्तानी पत्रकारों को विजा मिलने में काफी देरी हो रही है। मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए वीजा नीति का अभाव है जिसके कारण पाकिस्तान फैंस भी मैच देखने नहीं जा पा रहे हैं। पीसीबी ने आगे कहा कि 14 अक्टूबर 2023 को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम को गलत तरीके से निशाना बनाया गया।