IND-W vs PAK-W Highlights: भारत की 7 विकेट से जीत, पाकिस्तान बुरी तरह हारा

India women vs Pakistan Women Live Match: आज से महिला एशिया कप 2024 का आगाज हो गया है, टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से दांबुला के मैदान पर होगा, भारत और पाकिस्तान की बीच आज कांटें की टक्कर होगी।

By संदीप दाहिमा | Updated: July 19, 2024 22:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देIndia Women Won by 7 Wickets: भारत की 7 विकेट से जीतIND W vs PAK W Score: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान लाइव मैचIndia women vs Pakistan Women: श्रीलंका के रंगिरी दांबुला क्रिकेट स्टेडियम में, भारत बनाम पाकिस्तान मैचIndia vs Pakistan: महिला एशिया कप 2024 लाइव मैच अपडेट्स

India women vs Pakistan Women Live Match: महिला एशिया कप 2024 का आगाज हो गया है, टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से दांबुला के मैदान पर होगा, भारत और पाकिस्तान की बीच आज कांटें की टक्कर होगी, दोनों टीमें एक दूसरे को हराकर बढ़त हासिल करना चाहेंगी, एक तरफ कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम होगी और दूसरी तरफ होंगी पाकिस्तानी टीम जिसकी कप्तान हैं निदा डार। 

टॅग्स :एशिया कपटीम इंडियापाकिस्तान क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमनेपालUAEथाईलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या