IND vs WI, 1st Test: अजिंक्य रहाणे ने इस मामले में कपिल देव को छोड़ा पीछे

IND vs WI, 1st Test: अजिंक्य रहाणे का ये टेस्ट क्रिकेट में 10वां शतक रहा। इसी के साथ उन्होंने कपिल देव को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 26, 2019 1:08 AM

Open in App

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 5 चौकों की मदद से 102 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कप्तान विराट  कोहली और हनुमा विहारी के साथ शतकीय साझेदारी भी की।

अजिंक्य रहाणे का ये टेस्ट क्रिकेट में 10वां शतक रहा। वह इस फॉर्मेट में नंबर पांच या उससे नीचे सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ चुके हैं। कपिल देव ने पांच या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 8 टेस्ट शतक लगाए थे। रहाणे ने 9 शतक लगाकर उन्हें पछाड़ दिया है। हालांकि उनसे आगे 4 और पूर्व भारतीय खिलाड़ी हैं। इस मालमे में पहले स्थान पर अजहर हैं, जिन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 शतक जड़े थे।

5 या उससे निचले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक टेस्ट शतक:

20 - मोहम्मद अजहरुद्दीन11 - वीवीएस लक्ष्मण10 - सौरव गांगुली, पॉली उमरीगर9 - अजिंक्य रहाणे8 - कपिल देव

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमविराट कोहलीहनुमा विहारीअजिंक्य रहाणेइशांत शर्माजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या