IND vs SA: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, भारतीय आलराउंडर कोविड पॉजिटिव

IND vs SA: भारत ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15) के विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को यहां तीसरे टेस्ट के शुरुआती दिन लंच तक पहली पारी में दो विकेट पर 75 रन बना लिये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 11, 2022 16:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देडुआने ओलिवर ने केएल राहुल को आउट किया।तीन मैचों की सीरीजला अभी 1-1 से बराबर चल रही है।कागिसो रबाडा ने अग्रवाल को आउट किया।

IND vs SA: भारतीय आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में खेलना संदिग्ध है।

तमिलनाडु का 22 साल का खिलाड़ी बेंगलुरु में वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है और मुंबई में सीमित ओवरों के अन्य क्रिकेटरों के साथ नहीं जुड़ा है जिन्हें एक या दो दिन में दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने कहा, ‘‘वाशिंगटन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है और अब तक मुंबई में सीमित ओवरों के विशेष खिलाड़ियों के साथ नहीं जुड़ा है। वह बेंगलुरू (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में था जब पॉजिटिव पाया गया।’’

पता चला है कि वाशिंगटन एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुने गए अन्य खिलाड़ियों के साथ चार्टर्ड विमान में नहीं जा पाएंगे और अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि बाद में बीसीसीआई उन्हें अलग से दक्षिण अफ्रीका भेजेगा या नहीं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला पार्ल में 19 जनवरी से शुरू होगी।

दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इसी स्थान पर 21 जनवरी को होगा जबकि अंतिम मैच केपटाउन में खेला जाएगा। चोट के कारण पिछले साल इंग्लैंड दौरे से बाहर चल रहे वाशिंगटन ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी और अपनी राज्य की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था जहां तमिलनाडु की टीम फाइनल में पहुंची थी। 

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमवॉशिंगटन सुंदरकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या