IND vs SA: भारत के खिलाफ पहले 3 वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान, डुमिनी-मिलर की वापसी

टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

By सुमित राय | Updated: January 25, 2018 14:48 IST

Open in App

टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका ने सीरीज के पहले 3 वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम का कमान फाफ डू प्लेसिस के हाथों में होगी, वहीं जेपी डुमिनी और डेविड मिलर की टीम में वापसी हुई है।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ 6 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 1 फरवरी को डरबन में खेला जाएगा, जबकि अन्य मैच 4 फरवरी, 7 फरवरी, 10 फरवरी, 13 फरवरी और 16 फरवरी खेले जाएंगे। इसके अलावा वनडे सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहले ही टीम घोषित कर दिया था। 17 सदस्यीय भारतीय वनडे टीम में महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है। धोनी के अलावा दूसरे विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक को टीम में रखा गया है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एबी डिविलियर्स, हाशिम आमला, ऐडेन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, मोर्ने मोर्कल, कागिसो रबादा और तबरैज शमसी।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और श्रदुल ठाकुर।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारत का दक्षिण अफ्रीका दौरावनडेवनडे क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या