Ind vs SA, 3rd Test, Day-4: भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हराया, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

Ind vs SA, 3rd Test, Day-4 Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: October 22, 2019 09:56 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 202 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 के क्लीन स्वीप कर दिया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने इसी सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 137 रनों से जीत दर्ज की थी।

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ऑल आउट कर टीम को 335 रनों की बढ़त दिलाई। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया, लेकिन साउथ अफ्रीका टीम 133 रनों पर ऑल आउट हो गई।

भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन 132 के स्कोर पर 8 विकेट चटका दिए थे। चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद दूसरे ओवर में शाहबाज नदीम ने पांचवीं और छठी गेंद पर ब्रूयन और लुंगी नगीदी को आउट कर भारत को जीत दिला दी। ब्रूयन 49 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शाहबाज नदीम, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),  डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, टेम्बा बावुमा (उप कप्तान), हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कगीसो रबादा, एरिक नॉर्टजे और लुंगी एंगिडी।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या