मोहम्मद शमी और उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत से बस दो विकेट दूर थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 132 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे। खेल खत्म होने तक थेयुनिस डी ब्रूयन 30 रन और एरिक नॉर्टजे 5 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ऑल आउट कर टीम को 335 रनों की बढ़त दिलाई थी। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया था।
भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने तीन विकेट अपने नाम किया, जबकि उमेश यादव को दो सफलता मिली। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट चटकाया। वहीं साउथ अफ्रीका की पहली पारी में उमेश यादव ने तीन विकेट लिया था, जबकि मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम और रवींद्र जडेजा को दो-दो सफलता मिली थी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत :विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शाहबाज नदीम, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।
दक्षिण अफ्रीका :फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, टेम्बा बावुमा (उप कप्तान), हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कगीसो रबादा, एरिक नॉर्टजे और लुंगी एंगिडी।