IND vs NZ 2nd Test Day 2: भातर के लिए घातक साबित हुए मुंबई में जन्में एजाज पटेल, 6 विकेट झटके; लगातार दो गेदों पर अश्विन-साहा को किया चलता

वानखेड़े में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े।

By अनिल शर्मा | Updated: December 4, 2021 10:29 IST

Open in App
ठळक मुद्दे अपने पहले ही ओवर में एजाज पटेल ने भारत को लगातार दो झटके दिएमैच के पहले दिन एजाज पटेल ने चार विकेट हासिल किए थे

मुंबईः मुंबई में जन्में एजाज पटेल वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के लिए घातक साबित हुए। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत करते हुए अपने पहले ही ओवर में भारत को लगातार दो झटके दिए। उन्होंने पहले चौथी गेंद पर ऋद्धिमान साहा को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर अश्विन को बोल्ड कर दिया। पटेल ने भारत के खिलाफ कुल 6 विकेट झटके।

गौरतलब है कि मैच के पहले दिन एजाज पटेल ने चार विकेट हासिल किए। एजाज ने शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर को चलता किया। 72 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 224/6, मयंक अग्रवाल (121*), अक्षर पटेल (0*)

वानखेड़े में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इसके बाद एजाज ने शुभमन गिल को 44 के निजी स्कोर को आउट किया। पुजारा पारी को आगे बढ़ाने के लिए आए लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टीक सके। पुजारा ने 5 गेंदों का सामना किया लेकिन वह खाता भी नहीं खोल सके।

 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडटेस्ट क्रिकेटवानखेड़े स्टेडियममुंबई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या