Ind vs NZ: भारत के खिलाफ जीत के लिए न्यूजीलैंड को रचना होगा इतिहास, जानें हैमिल्टन के ग्राउंड का रिकॉर्ड

Ind vs NZ, 1st ODI: भारत के खिलाफ हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में जीत के लिए न्यूजीलैंड को इतिहास रचना होगा।

By सुमित राय | Updated: February 5, 2020 12:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 348 रनों का लक्ष्य रखा है।न्यूजीलैंड की टीम ने हैमिल्टन में अब तक कभी भी इतने बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की शानदार पारियों की बदौलत हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 348 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ इस मैच में जीत हासिल करने के लिए इतिहास रचना होगा।

दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम ने हैमिल्टन में अब तक कभी भी इतने बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई है। हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने सबसे बड़ा सफल रन चेज साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, तब टीम को 347 रनों का लक्ष्य मिला था।

इस मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 347 रन बनाए।

अय्यर के अलावा केएल राहुल और विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर 107 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाकर टिम साउदी के शिकार बने। जबकि केएल राहुल 64 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 88 रन बनाए और विराट कोहली ने 88 गेंदों में 6 चौके की मदद से 51 रनों की पारी खेली।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीकेएल राहुलश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या