IND vs ENG:सरफराज खान- प्रथम श्रेणी में 66 पारियों में 3912 रन, तिहरा शतक भी जड़ा है, कमाल के हैं इस खिलाड़ी के आंकड़े

घरेलू क्रिकेट में सरफराज ने बेहद कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया था। प्रथम श्रेणी में सरफराज ने अब तक 45 मैच खेले हैं। इसमें 66 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 3912 रन बनाए हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 30, 2024 1:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देघरेलू क्रिकेट में सरफराज के आंकड़े बेहद शानदार हैंप्रथम श्रेणी में सरफराज ने अब तक 45 मैच खेले हैं 66 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 3912 रन बनाए हैं

IND vs ENG: इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका तब लगा जब ये खबर आई कि दूसरे मैच में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल नहीं खेलेंगे।  किंग विराट कोहली पहले से ही बाहर हैं इसलिए भारत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। हालांकि इस बीच टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल हुआ है जो कप्तान रोहित की चिंता कम कर सकता है। हम बात कर रहे हैं घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाने वाले सरफराज खान की। 

घरेलू क्रिकेट में सरफराज के आंकड़े बेहद शानदार हैं। प्रथम श्रेणी में सरफराज ने अब तक 45 मैच खेले हैं। इसमें 66 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 3912 रन बनाए हैं। इस दौरान सरफराज का औसत 69.65 रहा है और नाबाद 301 उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। 

बता दें कि घरेलू क्रिकेट में सरफराज ने बेहद कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया था। सरफराज खान ने 12 साल की उम्र में रिस शील्ड इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में  रिज़वी स्प्रिंगफील्ड के लिए  खेलते हुए 56 चौकों और 12 छक्कों वाली एक पारी में 439 रन बनाए। वह विवादों में भी आए। सरफराज को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उनकी उम्र में हेराफेरी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। 

सरफराज अपने पिता और कोच नौशाद खान के संरक्षण में प्रशिक्षण लेते हैं। उन्हें 2013 में भारत अंडर-19 टीम के लिए चुना गया था। मुंबई अंडर-19 टीम के लिए वह असाधरण प्रदर्शन कर चुके हैं। सरफराज को 2014 में यूएई में अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली। यहां उन्होंने छह मैचों में 70.33 की औसत से 211 रन बनाए। एक साल बाद, सरफराज बांग्लादेश में अंडर-19 विश्व कप में छह मैचों में 355 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। सरफराज 2015-16 के घरेलू सत्र में मुंबई छोड़कर उत्तर प्रदेश चले गए।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए चयन समिति ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान, बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है। घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले सरफराज को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि सरफराज टीम में जगह पाने के हकदार हैं लेकिन विशाखापत्तम में रजत पाटीदार के पदार्पण करने की संभावना अधिक है जो पहले ही भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार। 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडसरफराज खानटेस्ट क्रिकेटबीसीसीआईरोहित शर्माकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या