IND vs ENG Live Score: ये 5 खिलाड़ी सब पर भारी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रन से कूटा

IND vs ENG Live Score Updates, 2nd Test Day 4:  भारत ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को यहां इंग्लैंड को 106 रन से शिकस्त दी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 05, 2024 2:45 PM

Open in App
ठळक मुद्देइस जीत से भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जायेगा।जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने इस पारी में तीन-तीन विकेट लिये।

IND vs ENG Live Score Updates, 2nd Test Day 4: भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे दिन बाजी मार ली। इंग्लैंड टीम को 106 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। तीसरा मैच राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा। इंग्लैंड ने आखिरी गेंद तक हार नहीं मानी। टॉम हार्टले और बेन फॉक्स ने इसे करीब लाने का आखिरी प्रयास किया, लेकिन और भारत ने बाजी मारी। जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट को 28 रन से जीता था। जीत के लिए 399 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन पर आउट हो गयी। इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने इस पारी में तीन-तीन विकेट लिये।

1-जसप्रीत बुमराहः भारतीय पेस के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम को हमेशा संकट से बाहर निकाला। बुमराह ने पहली पारी में 15.5 ओवर में 45 देकर 6 विकेट झटके। बूम-बूम बुमराह ने दूसरी पारी में 17.2 ओवर में 46 देकर 3 विकेट झटके और जीत की दहलीज पर पहुंचा दी। प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया

2- यशस्वी जायसवालः भारत के सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 209 रन बनाकर अपना पहला दोहरा शतक जड़ा, जिससे वह विनोद कांबली और दिग्गज सुनील गावस्कर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गये। दूसरी पारी में 17 रन की पारी खेली।

3ः शुभमन गिलः शुभमन गिल ने दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया। इस 24 साल के खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 147 गेंदों में 104 रन बनाए। वह इस पारी में भारत के शीर्ष स्कोरर रहे। गिल पर टीम से बाहर होने का खतरा था, लेकिन कमाल कर दिया। 2017 के बाद तीहरे अंक में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए। 

4-अक्षर पटेलः भारतीय टीम के हरफनमौला पर काफी भार था। रविंद्र जडेजा टीम में नहीं हैं। अक्षर ने कमाल कर दिया। पहली पारी में 27 और दूसरी पारी में 45 रन बनाए। पटेल ने मैच के दौरान 2 महत्वपूर्ण विकेट निकाले। भारतीय टीम को जीत की राह पर पहुंचाई। 

5- रविचंद्रन अश्विनःभारतीय टीम के संकटमोचक और दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट इतिहास के कगार पर हैं। 499 विकेट झटक चुके खिलाड़ी ने मैच के दौरान 3 विकेट निकाले। एक विकेट लेते ही भारत के लिए टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले अश्विन दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। वह टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले नौंवे खिलाड़ी बन जाएंगे। जिनके नाम 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

जसप्रीत बुमराह के लिए सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़ेः

9/86 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2018

9/91 बनाम इंग्लैंड विजाग 2024

9/110 बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2021

भारत में किसी मेहमान टीम द्वारा चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोरः

299/5 एसएल दिल्ली 2017 (ड्रा)

292 इंग्लैंड विजाग 2024 (हार)

276/5 वेस्टइंडीज़ दिल्ली 1987 (जीता)

272/6 एनजेड अहमदाबाद 2003 (ड्रा)

270/7 वेस्टइंडीज चेन्नई 1967 (ड्रा)।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडजसप्रीत बुमराहरविचंद्रन अश्विनयशस्वी जायसवालशुभमन गिलअक्सर पटेलइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या