Australia vs West Indies, 2nd ODI 2024: इस खिलाड़ी ने किया कमाल, 63 गेंद में 69 रन की पारी, 3 विकेट झटके, सीरीज पर किया 2-0 से कब्जा

Australia vs West Indies, 2nd ODI 2024: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 83 रन से मात देकर सीरीज पर 2-0 की बढ़त ले ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 4, 2024 07:06 PM2024-02-04T19:06:23+5:302024-02-04T19:08:27+5:30

Australia vs West Indies, 2nd ODI 2024 Australia won by 83 runs Sean Abbott 63 balls 69 runs 1 four 4 six 3 wickets Player of the Match | Australia vs West Indies, 2nd ODI 2024: इस खिलाड़ी ने किया कमाल, 63 गेंद में 69 रन की पारी, 3 विकेट झटके, सीरीज पर किया 2-0 से कब्जा

file photo

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 258 रन के प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया।अंतिम मैच मंगलवार को कैनबरा में खेला जायेगा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

Australia vs West Indies, 2nd ODI 2024: वेस्टइंडीज ने एक मौका गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज बराबरी करने का शानदार अवसर हाथ से जाने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 83 रन से मात देकर सीरीज पर 2-0 की बढ़त ले ली। तीसरा मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी सीन एबोट ने कमाल का प्रदर्शन किया। एबोट ने 63 गेंद में 69 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल हैं। गेंदबाजी में तीन विकेट झटके।

एबोट के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज पर 83 रन की जीत से तीन वनडे की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद एबोट ने 69 गेंद में इतने ही रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को अपने घरेलू मैदान पर नौ विकेट पर 258 रन के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।

इस लंबी कद काठी के तेज गेंदबाज ने फिर 40 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 175 रन पर सिमट गयी। आस्ट्रेलिया ने दो दिन पहले एमसीजी पर पहले वनडे में आठ विकेट से जीत हासिल की थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का शीर्ष क्रम चरमरा गया जिससे पहले 10 ओवर में उसका स्कोर तीन विकेट पर 34 रन था।

कीसी कार्टी 40 रन बनाकर उसके शीर्ष स्कोरर रहे जिनका विकेट भी एबोट ने झटका। कार्टी और कप्तान शाई होप (29) ने 53 रन की भागीदारी निभायी लेकिन जोश हेजलवुड (43 रन देकर तीन विकेट) ने होप को अपना शिकार बनाया और एबोट ने कार्टी को आउट किया। सदरलैंड ने 28 रन देकर दो विकेट झटके।

एडम जम्पा ने 10वें नंबर के बल्लेबाज गुडाकेश मोती को अंतिम ओवर में पगबाधा आउट किया। इससे पहले आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके लेकिन एबोट की करियर की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी से टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। स्पिनर मोती ने 28 रन देकर तीन विकेट और अल्जारी जोसफ ने 74 रन देकर दो विकेट झटके। एबोट के अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रन, कैमरन ग्रीन ने 33 और मार्नस लाबुशेन ने 26 रन का योगदान दिया।

Open in app