IND VS ENG: टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले 9वें खिलाड़ी और अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बनेंगे रविचंद्रन अश्विन

IND VS ENG: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में इतिहास रचने वाले हैं। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपने करियर में 500 विकेट लेने से महज एक विकेट दूर हैं।

By धीरज मिश्रा | Published: February 5, 2024 11:01 AM2024-02-05T11:01:58+5:302024-02-05T13:43:58+5:30

ravichandran ashwin 500 test wickets india vs england anil kumble Shane Warne Muttiah Muralitharan | IND VS ENG: टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले 9वें खिलाड़ी और अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बनेंगे रविचंद्रन अश्विन

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsअश्विन ने 97 टेस्ट मैच की 183 पारियों में 500 विकेट लिएकुंबले के पास टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैकुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए हैं

IND VS ENG: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में इतिहास रचने वाले हैं। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपने करियर में 500 विकेट लेने से महज एक विकेट दूर हैं। एक विकेट लेते ही भारत के लिए टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले अश्विन दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही वह टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले नौंवे खिलाड़ी बन जाएंगे। जिनके नाम 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

उनसे पहले यह कारनामा पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के नाम था। बताते चले कि भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के पास टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए हैं।

अश्विन ने 97 टेस्ट मैच की 183 पारियों में 499 विकेट लिए हैं। अश्विन ने एक पारी में 59 रन देकर 7 विकेट का कीर्तिमान भी अपने नाम कर रखा है। वहीं एक टेस्ट मैच में 140 रन देकर 13 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 34 बार पांच विकेट लिए और 8 बार 10 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। 

500 विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800, 2. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 विकेट, 3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 690 विकेट, 4. अनिल कुंबले (भारत) - 619, 5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 604 विकेट, 6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 563 विकेट, 7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 519 विकेट, 8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 501 विकेट

Open in app