IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाजों का फैन हुआ इंग्लैंड का ये पूर्व क्रिकेटर, बुमराह, शमी और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की

दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है जिसमें बुमराह ने घरेलू सरजमीं पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जबकि जेम्स एंडरसन ने उम्र को मात देते हुए शानदार गेंदबाजी की। हार्मिसन ने कहा कि भारत सभी परिस्थितियों में एक मजबूत ताकत बन गया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2024 05:23 PM2024-02-04T17:23:24+5:302024-02-04T17:24:50+5:30

former England cricketer steve harmison praised Bumrah Shami and Mohammed Siraj | IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाजों का फैन हुआ इंग्लैंड का ये पूर्व क्रिकेटर, बुमराह, शमी और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की

फाइल फोटो

googleNewsNext
Highlightsभारतीय तेज गेंदबाजों के फैन हुए ग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसनबुमराह, शमी और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ कीहार्मिसन को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद है

विशाखापत्तनम: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद है और इनके अविश्वसनीय कौशल की बदौलत उन्हें लगता है कि भारत सभी परिस्थितियों में एक मजबूत ताकत बन गया है। शमी टखने की चोट के कारण अब तक इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में नहीं खेल पाए हैं। वह सीम गेंदबाजी करने में माहिर हैं जबकि बुमराह ने शनिवार को रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करके इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया। 

दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है जिसमें बुमराह ने घरेलू सरजमीं पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जबकि जेम्स एंडरसन ने उम्र को मात देते हुए शानदार गेंदबाजी की। हार्मिसन ने रविवार को पीटीआई से कहा, ‘वे दोनों शानदार रहे हैं। यह उनके स्तर को दर्शाता है। यदि आपके पास बेहतरीन कौशल है तो आप टिके रहेंगे, यही एंडरसन और बुमराह के पास है। वे अविश्वसनीय गेंदबाज हैं।’ 

इंग्लैंड के लिए 63 टेस्ट में 226 विकेट चटकाने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हैदराबाद में जब बुमराह को रूट और डकेट के विकेट मिले तो वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे मनोरंजक घंटों में से एक था। इस टेस्ट में एंडरसन और बुमराह अविश्वसनीय हैं।’ भारत में केवल एक टेस्ट खेलने वाले हार्मिसन कमेंटरी के लिए आए हैं। वह शमी और सिराज की गेंदबाजी के भी प्रशंसक हैं। 

हार्मिसन जब खेलते थे तब भारत के पास अब की तरह विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज नहीं थे और हार्मिसन भारत में तेज गेंदबाजी के तेजी से विकास से खुश हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘बुमराह, शमी और यहां तक कि सिराज का कौशल, मुझे उन्हें गेंदबाजी करते देखना पसंद है। उनके पास एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण, शानदार स्पिन आक्रमण और सीम गेंदबाज हैं जो दुनिया में कहीं भी प्रभावी हो सकते हैं। यही कारण है कि वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं।’ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के बारे में हार्मिसन को लगता है कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम के पास सफल होने का बहुत अच्छा मौका है। इंग्लैंड ने भारत में पिछली टेस्ट श्रृंखला 2012 में जीती थी और भारत ने तब से स्वदेश में कोई श्रृंखला नहीं गंवाई है। 

बता दें कि विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। गिल की शानदार बल्लेबाजी और निचले क्रम में अश्विन के उपयोगी रनों की बदौलत भारतीय टीम ने 255 रन बनाए और इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 67 रन बनाए हैं। मेहमान टीम अब भी 332 रन पीछे है। एकमात्र विकेट अश्विन ने लिया। यहां से चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा होनी है।

Open in app