IND vs ENG Live Score: जीत से चार विकेट दूर भारतीय टीम, इंग्लैंड का स्कोर 214 पर 6, 185 रन की जरूरत, जानें स्कोरबोर्ड

IND vs ENG Live Score Updates, 2nd Test Day 4: जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो (26) को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 185 रनों की जरूरत है और उसके चार विकेट बचे है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2024 12:41 PM2024-02-05T12:41:02+5:302024-02-05T12:42:37+5:30

IND vs ENG Live Score Updates, 2nd Test Day 4 IND 396-255 ENG 253-214-6  England need 185 runs Indian team four wickets away from victory scoreboard | IND vs ENG Live Score: जीत से चार विकेट दूर भारतीय टीम, इंग्लैंड का स्कोर 214 पर 6, 185 रन की जरूरत, जानें स्कोरबोर्ड

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsपहले सत्र में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाये।भारतीय स्पिनर लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे।क्राउली इस मुकाबले में अब तक इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित हुए।

IND vs ENG Live Score Updates, 2nd Test Day 4: जैक क्राउली ने मैच में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया, लेकिन भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को पहले सत्र में इंग्लैंड के पांच महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर मैच पर अपना दबदबा कायम कर लिया। जीत के लिए 399 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने लंच तक छह विकेट पर 210 रन बनाये है। कप्तान बेन स्टोक्स 5 रन पर क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड ने दिन के पहले सत्र में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाये लेकिन भारतीय स्पिनर लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे। कुलदीप यादव ने क्राउली (73) को आउट किया, जबकि लंच के ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो (26) को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 185 रनों की जरूरत है और उसके चार विकेट बचे है।

क्राउली इस मुकाबले में अब तक इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित हुए। कुलदीप की गेंद पर मैदानी अंपायर ने पगबाधा की अपील को नकार दिया था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का  डीआरएस लेने का फैसला सफल रहा। मैच में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बुमराह ने दो घंटे के सत्र में जमकर गेंदबाजी की।

आम तौर पर चार-पांच ओवर के स्पैल डालने वाले बुमराह ने अपने शुरुआती स्पैल में ज्यादा ओवर डाले और फिर गेंदबाजी में वापसी पर बेयरस्टो को पगबाधा किया। पिच से गेंद को असामान्य उछाल मिल रही है लेकिन यह बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है। क्राउली ने अपनी पारी में धैर्य और आक्रमण का शानदार मिश्रण दिखाया तो वही जो रूट (16) और ओली पोप (23) को आक्रामक रुख अख्तियार करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। रूट हालांकि अपने प्रयास से ज्यादा निराश होंगे।

क्योंकि उन्होंने क्रीज से आगे निकलकर गेंद की पिच तक पहुंचे बिना ही हवाई शॉट खेला और शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच दे बैठे। अश्विन का टेस्ट में यह 499 वां विकेट है । अक्षर ने इससे पहले रेहान अहमद (23) को पगबाधा किया जबकि अश्विन की गेंद में रोहित ने स्लिप में पोप का शानदार कैच लपका। 

Open in app