India vs England LIVE Score, T20 World Cup 2024 semifinal: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शिखर पर है। रोहित कप्तान के रूप में सभी प्रारूपों में 5000 से अधिक रन बनाने वाले भारत के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। हाल ही में रोहित 200 छक्के का रिकॉर्ड बनाया था। टी20 में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। रोहित ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और भारत के रन मशीन और पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने 36 गेंद में फिफ्टी पूरे किए।
भारत के कप्तान के रूप में सभी प्रारूपों में 5000 से अधिक रनः
12883 - विराट कोहली
11207 - एमएस धोनी
8095 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन
7643 - सौरव गांगुली
5013* - रोहित शर्मा।
भारत ने बारिश के कारण टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच रोके जाने तक गुरुवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ आठ ओवर में दो विकेट पर 65 रन बना लिए। बारिश आने के कारण खेल रुकने तक कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रमशः 37 और 13 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण एक घंटे से अधिक की देरी के बाद शुरू हुआ था।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने विराट कोहली का विकेट जल्दी गंवा दिया और ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए। रोहित सकारात्मक बल्लेबाजी करते हुए बीच बीच में बाउंड्री लगाते रहे। कोहली ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले की गेंद पर छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। पंत फिर सैम करन की गेंद पर सर्कल के अंदर कैच आउट हुए। सूर्यकुमार क्रीज पर उतरते ही चौका और छक्का लगाकर लय में आ गये थे।
गत चैम्पियन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टी20 क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण टॉस होने में विलंब हुआ जिससे मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे के बजाय 9.15 पर शुरू होगा। ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई है। दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।