Ind Vs Eng: चौथे टेस्ट के लिए अंग्रेजों ने इस खिलाड़ी को दिया मौका, इंग्लैंड के ये 14 खिलाड़ी भारत को देंगे टक्कर

Ind Vs Eng: भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के लिए इंग्लैंड के टीम की घोषणा कर दी है।

By सुमित राय | Updated: August 24, 2018 11:15 IST

Open in App

साउथैम्पटन, 24 अगस्त। भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के लिए इंग्लैंड के टीम की घोषणा कर दी है। चौथे टेस्ट में एक नए बल्लेबाज जेम्स विंस को टीम में शामिल किया गया है। 27 साल के विंसे ने अब तक अपनी टीम के लिए 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 548 रन बनाए हैं।

जेम्स विंस को न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रखा गया था और अब एक बार फिर उन्हें टीम में मौका दिया गया है। दरअसल, तीसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो को ऊंगली में चोट लग गई थी। इसलिए विंस को टीम में बुलाया गया है। बेयरस्टो अगर फिट भी होते हैं तो वह चौथा मैच खेलेंगें, लेकिन अगर वो फिट नहीं हो पाते हैं तो जेम्स विंस को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है। इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पहले मैच में 31 रनों से हराने के बाद दूसरे टेस्ट में पारी और 159 रनों से मात दी थी। इसके बाद नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की और इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया।

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

जो रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरेस्टो, जेम्स विंस, ओली पोप, बेन स्टोक्स, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडजो रूटजेम्स एंडरसनजॉनी बेयरेस्टो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या