World Cup इतिहास में पहली बार चार विकेटकीपर के साथ खेलने उतरी टीम इंडिया

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं और जिसके बाद वर्ल्ड कप इतिहास में एक नया कीर्तिमान बन गया है।

By सुमित राय | Updated: July 2, 2019 15:23 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।भारत ने दो बदलाव किए और वर्ल्ड कप इतिहास में एक नया कीर्तिमान बन गया है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में 4 विकेटकीपर बल्लेबाज हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के 40वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है, लेकिन अगर बांग्लादेश के खिलाफ उसे हार मिलती है तो उसका श्रीलंका के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा हाल हो जाएगा। 

इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं और जिसके बाद वर्ल्ड कप इतिहास में एक नया कीर्तिमान बन गया है। दरअसल, टीम में केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया, जिसके बाद टीम इंडिया में 4 विकेटकीपर बल्लेबाज हो गए हैं।

टीम में फिलहाल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एमएस धोनी के जिम्मे है। इसके अलावा ऋषभ पंत और केएल राहुल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। इस तरह टीम इंडिया में कुल मिलाकर चार विकेटकीपर हो गए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुश्फीकुर रहमान, लिटन दास, शब्बीर रहमान, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन और रुबेल हुसैन। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमएमएस धोनीदिनेश कार्तिकऋषभ पंतकेएल राहुलभारत vs बांग्लादेशक्रिकेट रिकॉर्डबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या