भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खिलाफ स्लेजिंग की कोशिश की थी और कहा था कि धोनी टीम में लौट आए हैं, तुम्हें बच्चों की देखभाल आती है?
मैच के चौथे दिन जब टिम बैटिंग के लिए उतरे तो अबकी बारी थी पंत की और उन्होंने पेन को बखूबी जवाब दिया। शनिवार को भारत से जीत के लिए मिले 399 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 135 रन पर ही 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और कप्तान टिम पेन टीम को संकट से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तो पंत ने भी पेन के उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए विकेट के पीछे से मजेदार कमेंट किए।
पंत ने पेन पर तंज कसते हुए कहा, 'आज हमें एक विशेष अतिथि मिला है। क्या आपने कभी 'अस्थायी कप्तान' जैसा शब्द सुना है, मयंक?
इसके बाद पंत ने पेन को गेंदबाजी करने आए रवींद्र जडेजा से कहा, 'आपको उन्हें आउट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें बातें करना पसंद है, यही एक चीज है जो वह कर सकते हैं, बातें, बातें!'