IND vs AUS: पंत ने दिया टिम पेन को करारा जवाब, कहा, 'अस्थायी कप्तान सिर्फ बातें कर सकते हैं', देखें वीडियो

Pant to Paine: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के खिलाफ चौथे दिन जुबानी जंग छेड़ी, दिया जोरदार जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 29, 2018 11:41 IST

Open in App

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खिलाफ स्लेजिंग की कोशिश की थी और कहा था कि धोनी टीम में लौट आए हैं, तुम्हें बच्चों की देखभाल आती है? 

मैच के चौथे दिन जब टिम बैटिंग के लिए उतरे तो अबकी बारी थी पंत की और उन्होंने पेन को बखूबी जवाब दिया। शनिवार को भारत से जीत के लिए मिले 399 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 135 रन पर ही 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और कप्तान टिम पेन टीम को संकट से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तो पंत ने भी पेन के उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए विकेट के पीछे से मजेदार कमेंट किए। 

पंत ने पेन पर तंज कसते हुए कहा, 'आज हमें एक विशेष अतिथि मिला है। क्या आपने कभी 'अस्थायी कप्तान' जैसा शब्द सुना है, मयंक? 

इसके बाद पंत ने पेन को गेंदबाजी करने आए रवींद्र जडेजा से कहा, 'आपको उन्हें आउट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें बातें करना पसंद है, यही एक चीज है जो वह कर सकते हैं, बातें, बातें!'हालांकि इसके बाद अंपायर इयान गोल्ड को पंत को उनकी बातों के लिए चेतावनी देते हुए देखा गया जबकि इसके पहले दो दिन जब पेन पंत और बाकी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ जुबानी हमला बोल रहे थे तो अंपायर ने उन्हें एक बार भी नहीं रोका था। इससे पहले पेन ने शुक्रवार को विकेट के पीछे से ऋषभ पंत पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा था, 'एमएस वनडे टीम में वापस आ गए हैं। इस व्यक्ति (पंत) को (होबार्ट) हरिकेंस में शामिल हो जाना चाहिए। उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है। इससे तुम्हारा ऑस्ट्रेलियाई हॉलीडे बढ़ जाएगा, होबार्ट खूबसूरत शहर भी है...इसे एक वाटरफ्रेंट अपार्टमेंट दिला दो। इसे डिनर पर ले जाओ? क्या तुम बच्चों की देखभाल करते हो? मैं अपनी पत्नी को मूवी दिखाने ले जाऊंगा, तुम मेरे बच्चों की देखभाल करना।'

टॅग्स :ऋषभ पंतटिम पेनभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या