IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी में 20, 15 और 28 रन, 25-30 रन बनाकर खुश मत हो?, रोहित शर्मा से सुनील गावस्कर बोले-फाइनल में दिखा दो जलवा

IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः 20, 15 और 28 रन बनाए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2025 15:33 IST

Open in App
ठळक मुद्दे350 रन या इससे अधिक के स्कोर तक पहुंच सकते हैं। मौका देने के लिए थोड़ा संयम से खेलना चाहिए। इस तरह का असर मैच जीतने वाला होता है।

IND-NZ Champions Trophy 2025 Final: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि रोहित शर्मा को सिर्फ 25-30 रन बनाकर संतुष्ट नहीं होना चाहिए और लंबी पारी खेलने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि क्रीज पर उनकी मौजूदगी भारत के लिए मैच का रूख बदलने वाला असर डाल सकती है। गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘(अगर) वह (रोहित शर्मा) 25 ओवर भी बल्लेबाजी करते हैं तो भारत 180-200 रन के आसपास होगा। सोचिए कि अगर उन्होंने तब तक सिर्फ दो विकेट खो दिए तो जरा सोचिए कि वे क्या कर सकते हैं। वे 350 रन या इससे अधिक के स्कोर तक पहुंच सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें इस बारे में भी सोचना चाहिए। आक्रामक होकर खेलना एक बात है, लेकिन 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने का मौका देने के लिए थोड़ा संयम से खेलना चाहिए। अगर वह ऐसा करता है तो वह विपक्षी टीम से मैच छीन सकता है। इस तरह का असर मैच जीतने वाला होता है। ’’ रोहित ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः 20, 15 और 28 रन बनाए हैं।

गावस्कर ने कहा, ‘‘साथ ही मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश हैं? आपको खुश नहीं होना चाहिए! इसलिए मैं उनसे यही कहूंगा कि अगर आप सिर्फ सात से नौ ओवर के बजाय 25 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो इससे टीम पर काफी अच्छा असर पड़ेगा। ’’

दुबई में ग्रुप ए का अंतिम मैच खेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फिर से आमने-सामने होंगे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने न्यूजीलैंड की जीत का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी टीम में कुछ ऐसे मजबूत क्रिकेटर हैं जो दबाव में नहीं आयेंगे।

हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘वे दबाव में नहीं आयेंगे। हम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच के साथ रात्रिभोज कर रहे थे और उन्होंने बहुत अच्छी बात कही कि न्यूजीलैंड कभी भी दबाव में लाकर खुद को हराने वाली टीम नहीं है। टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। ’’

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीरोहित शर्मासुनील गावस्करन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमबीसीसीआईदुबई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या