'आपसे कहा था कि फाइनल देखने की जिद मत कीजिए', पाकिस्तान की हार पर इमरान खान की पूर्व पत्नी ने जले पर छिड़का नमक

टी20 विश्वकप में हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खूब मजे लिए गए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पूर्व पत्नी और पत्रकार रेहम खान भी इमरान खान पर मजे लेने से बाज नहीं आईं। 

By अनिल शर्मा | Updated: November 13, 2021 10:12 IST

Open in App
ठळक मुद्देपाक पीएम इमरान खान के ट्वीट पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने मजे लिए हैंरेहम खान का यह ट्वीट खूब शेयर किया जा रहा है

इस्लामबादः टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट रहते 19वें ओवर में ही पाकिस्तान पर विजय प्राप्त कर ली और पाक क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खूब मजे लिए गए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पूर्व पत्नी और पत्रकार रेहम खान भी इमरान खान पर मजे लेने से बाज नहीं आईं। 

दरअसल सेमीफाइनल में हार के बाद पाक पीएम ने निराश पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हौसला अफजाई किया। साथ ही ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई भी दी। पाक पीएम ने ट्वीट में लिखा- मैं जानता हूं कि आप सभी इस वक्त कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि क्रिकेट फील्ड पर इस तरह की निराशाओं का सामना मैंने भी किया है। लेकिन आपने जिस तरह का क्रिकेट खेला है और जो अपनी जीत में जो विनम्रता दिखाई है, उस पर आपको गर्व होना चाहिए। टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई।'

अपने पूर्व पति के इस ट्वीट के बाद रेहम खान ने भी एक ट्वीट किया और इमरान खान के मजे लिए। उन्होंने लिखा- खान साहब आपसे पहले ही कहा था कि फाइनल देखने की जिद मत कीजिए। रेहम खान का यह ट्वीट इमरान खान के उस एक पुराने ट्वीट के संदर्भ में था जिसमें पाक पीएम ने लिखा था कि पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह मैच देखने संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) जाएंगे, जहां यह मैच होना है। लेकिन पाकिस्तान की हार के बाद उनकी ये चाह अधूरी ही रह गई। रेहम ने पीएम के जले पर नमक छिड़कने का काम किया।

यहां बता दें कि रेहम खान, इमरान खान की दूसरी पत्‍नी रह चुकी हैं। ब्रिटिश नागरिक जेमिमा गोल्‍डस्मिथ से तलाक के करीब 10 साल बाद जनवरी 2015 में उन्‍होंने रेहम से निकाह किया था, जो ब्रिट‍िश-पाकिस्‍तानी पत्रकार हैं। लेकिन रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। और निकाह के 9 महीने बाद अक्‍टूबर 2015 में उनका तलाक हो गया।

टॅग्स :इमरान खानपाकिस्तानक्रिकेट ऑस्ट्रेलियापाकिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या