IML 2025: होली पर सचिन, शाहबाज और युवराज ने दिया खास तोहफा?, ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में टीम इंडिया!

IML 2025: युवराज सिंह के तेज अर्धशतक और शाहबाज नदीम के चार विकेट की मदद से इंडिया मास्टर्स ने गुरुवार को रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हरा दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 14, 2025 06:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देसेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 220 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 18.1 ओवर में 10 विकेट पर 126 रन बना सकी और 94 रन से हार का सामना करना पड़ा।  श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी।

IML 2025: होली पर देशवासियों को युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर और शाहबाज नदीम ने खास तोहफा दिया है। रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 220 रन बनाए और जवाब में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 18.1 ओवर में 10 विकेट पर 126 रन बना सकी और 94 रन से हार का सामना करना पड़ा। युवराज सिंह के तेज अर्धशतक और शाहबाज नदीम के चार विकेट की मदद से इंडिया मास्टर्स ने गुरुवार को रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हरा दिया।

सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली टीम इसी मैदान पर श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी। बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद भारत ने अंबाती रायुडू को जल्दी विकेट खोना पड़ा। तेंदुलकर ने अपने फुर्तीले फुटवर्क की झलक दिखाते हुए भारत को पावरप्ले में कुछ बाउंड्री लगाने में मदद की।

युवराज ने पहली गेंद से ही आक्रामक शुरुआत की और 30 गेंदों में 59 रन की पारी के दौरान सात छक्के लगाए और स्पिनरों को आसानी से लेगसाइड पर उछाला। उनके और मास्टर ब्लास्टर के बीच 47 रन की साझेदारी ने इंडिया मास्टर्स को नियंत्रण में रखा, लेकिन यूसुफ पठान और स्टुअर्ट बिन्नी के योगदान से टीम ने सात विकेट पर 220 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरयुवराज सिंहटीम इंडियाRaipurछत्तीसगढ़ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या