ICC World Test Championship Points Table: साउथ अफ्रीका को पछाड़ पाकिस्तान 5वें पायदान पर पहुंचा, भारत नंबर-1

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को मात देकर दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में लीड बना ली है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 29, 2021 18:09 IST2021-01-29T18:05:31+5:302021-01-29T18:09:47+5:30

ICC World Test Championship Points Table: Pakistan swap places with South Africa and move to the fifth position | ICC World Test Championship Points Table: साउथ अफ्रीका को पछाड़ पाकिस्तान 5वें पायदान पर पहुंचा, भारत नंबर-1

यासिर शाह को विकेट मिलने के बाद बधाई देते पाकिस्तानी खिलाड़ी।

Highlightsपाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में हराया।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5वें पायदान पर पहुंचा पाकिस्तान।भारत अंकतालिका में अब भी नंबर-1

ICC World Test Championship Points Table: पाकिस्तान ने स्पिनर नौमान अली और यासिर शाह की शानदार गेंदबाजी के दम पर पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी। इसी के साथ पाकिस्तान ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

साउथ अफ्रीका को पीछे धकेलकर पाकिस्तान 5वें पायदान पर पहुंचा

इसी के साथ पाकिस्तान ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका को पछाड़कर पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। पाकिस्तान की टीम ने 5 हार और 3 जीत के साथ 5वें नंबर पर जगह बना ली है, जबकि छठे पायदान पर मौजूद साउथ अफ्रीका की यह 7वीं हार है। टीम इंडिया इस लिस्ट में टॉप पर है।

नौमान अली ने दूसरी पारी में झटके 5 विकेट

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 34 वर्षीय स्पिनर नौमान ने 35 रन देकर पांच और शाह ने 79 रन देकर चार विकेट लिए, जिससे दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन लंच से कुछ देर पहले 245 रन पर आउट हो गया। 

पाकिस्तान ने आसानी से हासिल किया टारगेट

इस तरह से पाकिस्तान को जीत के लिए 88 रन का लक्ष्य का मिला। एनरिच नोर्जे (24 रन देकर दो विकेट) के एक ओवर में दो विकेट लेने के बावजूद पाकिस्तान ने चाय के विश्राम से पहले 22.5 ओवर में तीन विकेट पर 90 रन बनाकर जीत हासिल की।

बाबर आजम ने बतौर कप्तान जीता पहला टेस्ट

आलम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में पांचवीं जीत है। बाबर आजम ने इस तरह से कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट मैच में ही जीत दर्ज की।

Open in app