वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स: अफगानिस्तान का बड़ा कमाल, वेस्टइंडीज को 3 विकेट से दी मात

ICC World Cup Qualifiers: अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 15, 2018 21:41 IST

Open in App

अफगानिस्तान ने गुरुवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज को 50 ओवर में 8 विकेट पर 197 के स्कोर पर रोकने के बाद अफगानिस्तान ने जीत का लक्ष्य 47.4 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन बनाते हुए 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। 

अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 68 रन की यादगार पारी खेली, जबकि मैन ऑफ द मैच मुजीबर रहमान ने 3 विकेट झटके। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई करने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के स्पिनरों मुजीबर रहमान (33/3) और मोहम्मद नबी (43/2) की शानदार बैटिंग के आगे विंडीज बल्लेबाजी बिखर गई। क्रिस गेल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने सबसे अधिक 43 और कप्तान जेसन होल्डर ने 43 रन बनाए।

जीत के लिए मिले 198 रन के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 109 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। रहमत के अलावा मोहम्मद नबी ने 31 और सैमुल्लाह शेनवारी ने 27 रन बनाए।

टॅग्स :वेस्टइंडीज़अफगानिस्तानआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या