IND vs SL: रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ जोरदार शतक के बावजूद क्यों जताई 'निराशा', जानिए वजह

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद क्यों जताई निराशा, जानिए वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 07, 2019 9:33 AM

Open in App

श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में शानदार शतक जड़कर नया इतिहास रचने वाले रोहित शर्मा ने अपने इस शतक के बावजूद निराशा जताई है। 

रोहित शर्मा की 103 रन की पारी की मदद से भारत ने रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया। इसके साथ ही रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

शानदार शतक के बावजूद रोहित ने जताई निराशा

अपनी इस रिकॉर्ड तोड़ पारी के बावजूद मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपने शतक को बड़े स्कोर में न बदल पाने पर निराशा जताई। रोहित ने इस मैच में 103 रन की पारी खेलने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ 104 और इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन की पारी खेली थी।

अपने इस शतक के बावजूद रोहित ने कहा, 'निजी तौर पर मैं निराश था क्योंकि मैंने कई बार कहा है कि शतक के बाद, ये आपकी गलती होती है कि जिससे आपका विकेट गिरता है। इसलिए मैं निराश था, मैंने जो पिछले तीन शतक बनाए हैं, उनमें मैं बड़ी पारियां नहीं खेल सका।'

रोहित ने कहा, 'लेकिन मैं इस शतक का जश्न मनाऊंगा, इसकी एकमात्र वजह है कि क्योंकि हम मैच जीते, सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच को छोड़कर, जिसमें हम बहुत करीब आए थे। मेरे ख्याल से हम 25 रन (31 रन) से हारे थे। लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा ही जितना संभव हो ज्यादा देर तक बैटिंग करने का होता है, क्योंकि शतक के बाद आप अपनी गलती से आउट होते हैं। ये मैंने हमेशा महसूस किया है। और हां, इसके लिए थोड़ा निराश हूं, लेकिन सेमीफाइनल में मैं सुनिश्चित करूंगा कि मैं इस तरह न आउट होऊं।'

सचिन के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड पर रोहित का बयान

श्रीलंका के खिलाफ शतक के दौरान रोहित एक वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे और सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 673 रन बनाए थे। 

सचिन के इस रिकॉर्ड के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, 'मैं यहां रिकॉर्ड्स बनाने के लिए नहीं हूं, मैं यहां क्रिकेट खेलने के लिए हूं। मैं यहां खेलने और रन बनाने और कप जीतने के लिए हूं। मैं इसीलिए यहा हूं। ईमानदारी से कहूं, तो मैं उन सब चीजों की तरफ नहीं देखता हूं।' 

टॅग्स :रोहित शर्माभारत vs श्रीलंकाभारतीय क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या